JBL Tour Pro 3: JBL की ओर से भारत में नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं, जिससे हम कॉलिंग कर सकते हैं और म्यूजिक सुन सकते हैं। इस ईयरबड्स को JBL Tour Pro 3 के नाम से पेश किया गया है।

इसके अंदर 10.2 mm डायनामिक ड्राइवर देखने को मिल रहे हैं। इस ईयरबड्स में अडैप्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर भी शामिल है। कंपनी की तरफ से ये दो अलग-अलग ऑप्शन में पेश हुए हैं। इसकी खास बात है की इसमें 1.57 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले भी स्मार्ट चार्जिंग केस पर देखने को मिल रही है। यह 44 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देता है। आइए JBL Tour Pro 3 के कीमत और फीचर्स के बारे जानते हैं:

JBL Tour Pro 3 की कीमत और पहली सेल
भारत में JBL Tour Pro 3 की कीमत 29,999 रुपये है। ये ईयरबड्स भारत में ब्लैक और लैटे कलर ऑप्शन में उपलब्ध हुआ है। इस ईयरबड्स की बिक्री कंपनी की वेबसाइट पर आज से यानी 11 जुलाई से शुरू हो गई है। यह ईयरबड्स 19,999 रुपये के साथ लिस्टेड है यानी इस पर 10,000 रुपये की छूट मिल रही है।

JBL Tour Pro 3 में डुअल ड्राइवर सिस्टम
इसके सभी ईयरबड्स में डुअल ड्राइवर मिले हैं, इसमें 10.2 mm डायनामिक ड्राइवर और 2.8 mm बैलेन्स्ड आर्मेचर ड्राइवर मिला है, जिसमें 20Hz से 40,000Hz की फ्रीक्वेंसी रिस्पांस रेंज मिलता है। इसमें 6 माइक्रोफोन्स भी हैं।
JBL Tour Pro 3 के केस पर टचस्क्रीन
इस ईयरबड्स पर एक स्मार्ट चार्जिंग केस मिला है जो यूजर को सभी ईयरबड्स पर पूरा कंट्रोल देता है। इस केस में 1.57 इंच की टचस्क्रीन मिली है, इसमें पर्सनलाइजेशन ऑप्शन मिलता है। इसमें प्लेलिस्ट, टाइम, मैसेज, बैटरी लाइफ स्टेटस और भी बहुत कुछ है। इसमे डिस्प्ले लॉक स्क्रीन और वॉलपेपर को एक फ़ोटो के साथ पर्सनलाइज किया जा सकता है। यह ईयरबड्स 13 भाषाओं में डिस्प्ले कमांड भी सपोर्ट करता है।

JBL Tour Pro 3 में नॉइज कैसिलेशन
इस ईयरफोन में बैकग्राउंड शोर को खत्म करने के लिए टू एडाप्टिव नॉइज कैसलिंग 2.0 फीचर है। इसमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी है, इसमें LDAC कोडेक का सपोर्ट मिलता है और ये हाई-रेंज ऑडिओ प्लेबैक देते हैं। इसमें बेहतरीन ऑडियो अनुभव के लिए JBL स्पैटियल 360 साउन्ड और हेड-ट्रैकिंग फन्शनालिटी का सपोर्ट मिलता है।
JBL Tour Pro 3 की बैटरी लाइफ

JBL Tour Pro 3 ईयरफोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। ऐसा दावा किया गया है की यह केस के साथ एक बार चार्ज होने पर टोटल 24 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देता है। साथ ही ये भी दावा किया गया है की यह 11 मिनट की चार्जिंग में यह तीन घंटे तक म्यूजिक प्लेटाइम दे सकता है।