iQOO Z10R Features Leak: iQOO की ओर से इसी महीने जुलाई में एक शानदार स्मार्टफ़ोन लॉन्च होने जा रहा, जिसका नाम iQOO Z10R है। इस फोन के एंट्री करने से पहले ही इसके फीचर्स लीक हो गए हैं, यह स्मार्टफोन मिड बचत सेगमेंट में फ्लैगशिप क्वालिटी वाले फीचर्स ला रहा है। iQOO Z10R स्मार्टफोन 24 जुलाई, 2025 को लॉन्च होगा। इस डिवाइस में सबसे पतला Quad-Curved OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगी। इस फोन में 32म्प फ्रंट कैमरा मिलेगा।

संभावित कीमत और कलर वेरिएंट
iQOO Z10R स्मार्टफोन अमेज़न और वेबसाइट पर 15,000 रूपये से 20,000 रूपये के बिच लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन Aquamarine (नीला) और Moonstone कलर ऑप्शन में पेश होंगे।
