iPhone 15 Plus: iPhone 17 के लॉन्च होने में बीएस कुछ’ही दिन बचे हैं। खबर मिल रही है कि 9 सितंबर को एप्पल एक इवेंट होस्ट करेगा, जिसमें एक नई iPhone सीरीज को डेब्यू किया जा सकता है।
iPhone 15 Plus
लेकिन अब आपको iPhone खरीदने का ज्यादा इंतजार नहीं किया जा रहा है तो और थोड़े कम कीमत में बड़े डिस्प्ले वाला iPhone खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है। आज हम आपको ऐसे मॉडल की डिटेल्स देनें जा रहे हैं, जो अपनी लॉन्च प्राइस से 20,000 रूपये सस्ते में मिल रहा है और इस डिवाइस का नाम iPhone 15 Plus है। चलिए इसके डिटेल्स को जानते हैं:
सीधा 20,401 रूपये का लाभ
भारत में iPhone 15 Plus वर्ष 2023 में लॉन्च हुआ था। लॉन्च के समय, इसा डिवाइस की कीमत 128GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 89,900 रूपये थी। अब iPhone 16 के आने के बाद इस फोन के कीमत में कटौती की गयी थी और Apple india वेबसाइट पर यह वैरिएंट 79,900 रूपये की कीमत के साथ लिस्टेड है। लेकिन अब ग्राहकों को इतने पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। इस समय Amazon पर इस फोन का ब्लैक कलर वैरिएंट 69,499 रूपये में मिल रहा है। यानी यह लॉन्च कीमत से सीधा 20,401 रूपये सस्ता मिल रहा है।
iPhone 15 Plus
बाकी इस फोन का कलर वैरिएंट (ब्लू, ग्रीन और पिंक) 69,999 रूपये की कीमत में लिस्टेड है। फिन्हाल, यह स्मार्टफोन थोड़ा पुराना जरूर है लेकिन यह अभी भी कि फ्लैगशिप फोन को टक्कर दे सकता है। अमेज़ॉन इस डिवाइस पर 45,350 रूपये तक का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रही है।
चलिए iPhone 15 Plus की खासियत को जानते हैं
हालाँकि, iPhone 15 और iPhone 15 Plus में डिस्प्ले के अलावा कोई और बड़ी खासियत नहीं है। iPhone 15 में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिली है। जबकि, iPhone 15 Plus में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है। दोनों ही मॉडल सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। इन दोनों ही फोन में एल्युमिनियम डिजाइन, फ्रंट में सिरेमिक शील्ड साथ ही कलर इंफ्यूज्ड ग्लास पैक बैनल मिलता है। स्टोरेज के मुताबिक, iPhone 15 Plus मॉडल में 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज मिलती है। इसका प्लस मॉडल 201 ग्राम वजन का है।