iPhone 17: Apple की ओर से 9 सितंबर यानी आज iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने जा रही है और इसी के साथ मार्केट में iPhone 15, 15 Plus, 16 Pro और 16 Pro Max के सेल बंद होने की उम्मीद है। इन मॉडल्स को Apple की आधिकारिक स्टोर्स से हटा दिया जाएगा। इस बार भी “Awe-Dropping” इवेंट में iPhone 17 सीरीज का खुलासा होने वाला है।

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि iPhone 15, 15 Plus, 16 Pro और 16 Pro Max ये चार मॉडल्स एप्पल की आधिकारिक स्टोर्स और वेबसाइट से 9 सितंबर यानी आज से उपलब्ध नहीं होंगे। यह एप्पल की ट्रेडमार्क स्ट्रेटेजी है, जिसके तहत वे अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को सिंप्लिफ़ाई करते हैं। साथ ही नए मॉडल्स के लिए जगह बनाते हैं।
iPhone 16 Pro के फीचर्स

iPhone 16 Pro Max के फीचर्स
यह डिवाइस इस सीरीज का सबसे पावरफुल और सबसे बड़ा मॉडल है। इस डिवाइस में 6.9 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलती है, जिसमें ProMotion 120Hz और Always-On Display सपोर्ट मिलता है। इसमें परफ़ोर्मेंस के लिए A18 Pro चिपसेट मिलता है। इस डिवाइस में 48MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा वाइड और 5x टेलीफ़ोटो लेंस मिलता है।

iPhone 15 और iPhone 15 Plus के फीचर्स
