लॉन्च हो गया Infinix का LED लाइट वाला जबरदस्त स्मार्टफोन, शुरूआती कीमत 17,999 रूपये, पहली सेल 14 अगस्त से शुरू

Infinix GT 30 5G+ Launched In India: इंफीनिक्स की ओर से भारतीय मार्केट में मोस्ट अवेटेड गेमिंग स्मार्टफोन Infinix GT 30 5G+ को लॉन्च कर दिया गया है। यह डिवाइस काफी खूबसूरत है और इस फोन के बाइक पैनल पर चमकने वाली LED लाइट्स लगी हुई हैं। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेन्सिटी 7400 प्रोसेसर और 5500 mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन में 64 MP सोनी IMX682 प्राइमरी रियर सेंसर और 13 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। आइये इस फोन की कीमत और डिटेल्स को जानते हैं:

Infinix GT 30 5G+ Launched In India
Infinix GT 30 5G+ Launched In India

Infinix GT 30 5G+ फोन की कीमत

भारतीय मार्केट में इस डिवाइस की शुरूआती कीमत 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 19,499 रूपये है, जबकि 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 20,999 रूपये है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 14 अगस्त से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Flipkart पर उपलब्ध होगी। इस फोन को साइबर ग्रीन, ब्लेड व्हाइट और प्लस ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इस फोन में पहली सेल में ऑफर्स के बाद यह सिर्फ 17,999 रूपये में मिलेगा। कम्पनी के मुताबिक, यह फोन डे-1 के लिए स्पेशल प्राइस है।

मिली बड़ी एमोलेड डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की 1.5K रिजोल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 2160 Hz इंस्टेटेनियस टच सैम्पलिंग रेट, 144 Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 2340 Hz PWM डिमिंग रेट और HDR सपोर्ट मिलता है।

गेमिंग के लिए परफेक्ट

इस फोन को खासतौर पर गेमिंग के लिए ही बनाया गया है। इस डिवाइस में GT शोल्डर ट्रिगर्स मिलता है। गेमिंग के लिए, इस फोन में बटन को कैमरा शटर, वीडियो प्लेबैक समेत अन्य कामों को मैनेज करने के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है। कम्पनी ने दावा किया है की इस फोन में 90 fbps तक BGMI गेमप्ले का सपोर्ट मिलता है। XBoost AI फीचर में जोन टच मास्टर, मैजिक वायस चेंजर और एक डेडीकेटेड ईस्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस डिवाइस में 6-लेयर 3D वेयर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी मिलता है।

Infinix GT 30 5G+ Launched In India
Infinix GT 30 5G+ Launched In India

पावरफुल कैमरा और बैटरी

इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64 MP का सोनी IMX682 प्राइमरी सेंसर और 8 MP का अल्ट्रावाइड सेंसर मिलता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। इस डिवाइस में 5500 mAh की बैटरी मिली है, जिसमें 45W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में बायपास चार्जिंग और 100W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस फोन में सेफ्टी क्वे लिए इन-डिस्प्ले -फिंगरप्रिंट सेंसर मिला है। इस फोन में IP64 रेटिंग मिलती है, जो इसे धूल और पानी से बचाता है। इस डिवाइस में 5G, 4G, Bluetooth 5.3, Wi-Fi, GPS और USB Type-C पोर्ट भी शामिल हैं। इस फोन में इंफीनिक्स की अल्ट्रालिंक तकनीक सपोर्ट भी मिलता है।

Leave a Comment