Best Hack to Reduce AC Bill in Monsoon: मानसून का मौसम एंट्री कर चुका है और अब नमी का स्तर भी बढ़ने लगा है, जिसके वजह से घर के अंदर चिपचिपापन और कभी कभार फफूंद जैसी समस्या आने लगती हैं। ऐसे में इससे बचने के लिए AC की हेल्प लेते हैं और इसके टेम्पचर को कम कर देते हैं लेकिन इससे कोई फायदा नहीं है। इसी वजह आज हमने इस् आर्टिकल में एयर कंडीशनर में शामिल एक ऐसे मोड की बात कर रहे जो नमी के साथ-साथ ही महंगे बिजली बिल से भी राहत दिलायेगा। आइए इसके बारे में जानते हैं:

मोड कौन-सा है और इसके फायदे क्या हैं?
Dry Mode करने से तापमान को नीचे गीराए बिना ही रूम की नमी को कम करता है। इससे न सिर्फ ठंडक का एहसास होता है बल्कि यह बिजली को भी बचाता है। खास बात जब मानसून के मौसम में तापमान बहुत अधिक नहीं होती और नमी बहुत ज्यादे होती है तब इस मोड का यूज बहुत ही उपयोगी होता है। आगे हम जानेंगे की Dry Mode क्या और कैसे काम करता है, साथ ही इसके क्या फायदे हैं और इसे कैसे और कब यूज किया जा सकता है:

Dry Mode कब यूज करें?
जब बाहर बारिश हो रही हो और कमरे के अंदर अधिक नमी हो तो उस समय आप Dry Mode का यूज कर सकते हैं। आप जब ठंडक पाना चाहते हों तो उस समय Dry Mode को 1-2 घंटे तक चलाना पर्याप्त होता है। साथ ही लंबे समय तक यूज करना बहुत ही अधिक आराम हो सकता है। लेकिन इसे आप अधिक न चलाएं क्योंकि नुकसान भी कर सकता है।

Dry Mode के क्या फायदे हैं
Dry Mode करने से AC का कंप्रेशर कम यूज होता है, जिससे ऊर्जा की खपत भी कम होती है तो इससे बिजली बिल भी कम आता है।

Dry Mode ऑन कैसे करें?
आप अपने AC के रिमोट पर ‘Dry’ या फिर पानी की बूंद जैसा आइकन खोजें। फिर आप इसे ऑन करें और अपने रूम को भी सील रखें ताकि बाहर की नमी अंदर ना आ पाए। जरूरत से अधिक न चलाएं।