Huawei Nova Flip S First Leak: हुवावे की ओर से पिछले साल सबसे किफायती फोल्डेबल डिवाइस Nova Flip को लॉन्च किया गया था। ऐसी खबर मिल रही की कंपनी की ओर से इसके अपग्रेड पर काम किया जा रहा है। फेंस टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक, अब कंपनी Nova Flip S नाम के एक फोन पर काम कर रही है।

लॉन्च से पहले ही टिप्सटर की तरफ से इस डिवाइस के स्टोरेज वैरिएन्ट की डिटेल्स और कीमत लीक हो गई है, चलिए एक नजर इसकी खासियत पर डालते हैं:
ऐसा कहा जा रहा कि यह स्मार्टफोन कई सारे मेमोरी ऑप्शन में आएगा, इसमें 12GB स्टैंडर्ड रैम के साथ 256GB, 512GB या 1TB स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे। इस डिवाइस में सकुरा पिंक, स्काई ब्लू, जीरो व्हाइट, स्टारी ब्लैक, न्यू ग्रीन और फेडर सैंड ब्लैक कलर ऑप्शन शामिल हो सकते हैं।

सॉफ्टवेयर की खबर दें तो, यह डिवाइस हुवावे के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम, हार्मोनीOS पर काम करेगा। Nova Flip को किरीन 8 सीरीज चिपसेट के साथ पेश किया गया था। वैसे इस लीक से Flip S के प्रोसेसर की पुष्टि नहीं होती है। लेकिन बेहतरीन परफ़ोर्मेंस के लिए इस डिवाइस में अपग्रेटेड चिप की संभावना करना लजीब है।
इतनी हो सकती कीमत
अगर कीमत की बात करें तो, डिजिटल चैट स्टेशन के तरफ से सलाह है कि Nova Flip S की प्राइस करीब 5,000 युआन (करीब 62 हजार रुपये) होगी।
Huawei Nova Flip के स्पेसिफिकेशन
Huawei Nova Flip S के बाकी के स्पेसिफिकेशन अभी मिलने बाकी हैं, लेकिन हम तब तक Nova Flip के स्पेसिफिकेशन के बारें में जानते हैं। इस डिवाइस का डाइमेंशन खुला होने पर 169.8×75.4×6.9 mm और मुड़ने पर 87.6×675.4×15.1 mm है और इसका वजन करीब 195 ग्राम है। Nova Flip में 120Hz रिफ्रेश रेट का 6.94 इंच LTPO OLED फोल्डेबल डिस्प्ले और 2.14 इंच OLED कवर स्क्रीन मिलती है। इसके मेन मेमोरी सिस्टम में OIS के साथ 50MP की वाइड लेंस और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। जबकि, इसके फ्रन्ट में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट वाला 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

पावर के लिए, इस फोन में 4400 mAh बैटरी मिलती है, जो 66W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग के साथ आता है। इस फोन में स्टीरियो स्पीकर, Wi-Fi 6 सपोर्ट, बिना हेडफोन जैक और NFC सपोर्ट मिलता है। सेफ़्टी के लिए इस फोन में साइड माउन्टेड फिंगरप्रिन्ट स्कैनर मिल है।