12.5 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Honor का एक नया पैड, मिला 10100 mAh बैटरी और दमदार साउंड के लिए 8 स्पीकर

Honor Paid GT 2 Pro: ऑनर की और से मार्केट में एक नया पैड लॉन्च हो गया है जिसका नाम Honor Paid GT 2 Pro फिन्हाल, अभी यह पेड चीन में लॉन्च हुआ है। कंपनी ने दावा किया है की यह पैड जबरदस्त एक्सपेरिएंस देगा। इस पैड में 12.5 इंच डिस्प्ले, जबरदस्त Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और 10100 mAh बैटरी मिलती है। इस पैड में 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। आइये Honor Paid GT 2 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं:

Honor Paid GT 2 Pro
Honor Paid GT 2 Pro

Honor Paid GT 2 Pro की कीमत

Honor Paid GT 2 Pro की शुरूआती कीमत 2499 युआन (करीब 30 हजार रुयपे) है। Honor Paid GT 2 Pro दो कलर ऑप्शन- फैंटम ग्रे और क्रिस्टल वाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। चीन में 28 जुलाई से Honor Paid GT 2 Pro पैड की सेल शुरू होगी। भारत में चीन में Honor Paid GT 2 Pro पैड कब पेश होगा इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
Honor Paid GT 2 Pro
Honor Paid GT 2 Pro

Honor Paid GT 2 Pro की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Honor Paid GT 2 Pro में 12.5 इंच की 3K IMAX Enhanced LCD पैनल मिली है। जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पिक पिक ब्राइटनेस मिलती है। इस पैड में 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। यह पैड Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए, इस पैड में 13MP का ऑटोफोकस मेन कैमरा मिला है।
Honor Paid GT 2 Pro
Honor Paid GT 2 Pro
इसमें सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिला है। इसमें 10100 mAh की बैटरी मिली है। यह 66W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें दमदार साउंड के लिए 8 स्पीकर के साथ 3DSpatial ऑडियो मिला है। यह पैड Android 15 पर बेस्ड MagicOS 9.0.1 पर काम करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-FI 6 (802.11 ax), Wi-FI 7 (802.11 be), 2×2 MIMO, USB Type-C port और ब्लूटूथ 5 जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

Leave a Comment