Honor Magic V Flip 2 Launched: फ्लिप फोन खरीदने की प्लानिंग चल रही है लेकिन आपको दमदार कैमरा वाला फोन चाहिए तो आपके लिए ऑनर ने एक नया फ्लिप फोन लॉन्च किया है, जो Honor Magic V Flip 2 है। इस डिवाइस में 6.82 इंच की OLED स्क्रीन मिलती है। जो अधिकतम 5000 निट्स पिक ब्राइटनेस के साथ आता है। इस फोन में 200 MP का मेन कैमरा मिलता है, जो की फोटोग्राफी लवर्स के भी बहुत ही लोकप्रिय रहनेद वाला है। साथ ही, इस फोन में दमदार बैटरी और जबरदस्त प्रोसेसर मिलने वाला है। चलिए आगे Honor Magic V Flip 2 की कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं:

अलग-अलग मॉडल की कीमत
Honor Magic V Flip 2 के 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 5499 युआन (लगभग 72,930 रूपये) 12GB+512GB वैरिएंट की कीमत 5,999 युआन (लगभग 72,930 रूपये), 12GB+1TB वैरिएंट की कीमत 6499 युआन (लगभग 79,000 रूपये), 16GB+1TB प्रीमियम एडिशन के लिए 7499 युआन (लगभग 91,200 रूपये) है। यह फोन अब ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध है और इस फोन की 28 अगस्त से चीन में शुरू हो जाएगी।

यूनिक डिजाइन
कम्पनी की तरफ से इस फोन के डिजाइन के लिए फैशन डिजाइनर प्रोफेसर जिमी चू येंग कीट OBE के साथ अपने सहयोग को जारी रखा है। यह एडिशनल मॉडल क्रिस्टल के लुक से इंस्पायर्ड है, जबकि दूसरे कलर- व्हाइट, पर्पल और ग्रे भी उनकी डिजाइन फिलॉसफी से काफी इंस्पायर्ड है। इस डिवाइस को लेदर स्लिंग या पर्ल स्ट्रिप के साथ यूज किया जा सकता है।
OLED डिस्प्ले
Honor Magic V Flip 2 स्मार्टफोन में 6.82 इंच का मेन स्क्रीन मिलता है, जो फुल HD प्लस रिजोल्यूशन, 5000 निट्स की पिक ब्राइटनेस और HDR 10+ सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में 4 इंच की कवर OLED डिस्प्ले भी मिलती है, जो 3600 निट्स तक की पिक ब्राइटनेस के साथ आता है। इन दोनों ही डिस्प्ले में 120 Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। इस फोन की कवर डिस्प्ले में नए इंटरैक्टिव फीचर मिले हैं, जिसमें नौ एनिमेटेड पेट्स वाला एक पर्सनलाइज्ड थिम भी मिलता है। इसके कवर डिस्प्ले में कई सारे AI पावर्ड फीचर्स भी मिलते हैं, जैसे- AI इंटरप्रेटर, मैजिक कैप्सूल और वन क्लिक स्मार्ट रिप्लाई।
पावरफुल प्रोसेसर और रैम
इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 प्रोसेसर मिलता है, जो 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है। इनमें RF एंहॉसमेंट चिप C1+ और एनर्जी एफिशिएंसी एंहॉसमेंट चिप E2 भी मिलता है।
मिला 200MP कैमरा
इस फोन में EIS+OIS के साथ 200 MP का मेन कैमरा, 50 MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 50 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसका कैमरा सिस्टम AI ऑनर इमेज इंजन को भी इंटीग्रेटेड करता है। जो 30x टेलीफोटो शूटिंग के लिए AI पासर्स-बाय इरेजर, AI सुपर जूम, AI कटआउट और AI अपस्केल जैसे AI एडिट फीचर्स की एक सीरीज शामिल हैं।

दमदार बैटरी और पावरफुल बॉडी
कम्पनी ने बताया की इस फोन को 3,50,000 फोल्ड के लिए टेस्ट किया गया है। इनमे एयरोस्पेस-ग्रेड-टाइटेनियम अलॉय हिंज है, जो क्रीज को कम करते हुए, इसको खोलने पर फ़्लैट इनर स्क्रीन को बनाने में मदद करती है। इस शानदार फोन को IP58 और IP59 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया है, यह डिवाइस ड्रॉप प्रोटेक्शन के लिए SGS प्रीमियम सर्टिफाइड है। इस फोन में 5500 mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी मिलती है, जिसमें 80W सुपर फ़ास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 7.5W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।