Haier CIVIC X11 and CIVIC X11 Pro: Haier की ओर से भारत में दो नए वैक्यूम क्लीनर लॉन्च हुए हैं, इन दोनों को भारत में ही मैन्यूफैक्चर और डिजाइन किया गया है। ये रोबोर्ट वैक्यूम क्लीनर साफ सफाई का काम करते हैं, इनमें गूगल वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा यूजर्स ये भी तय करते हैं की इनको किस एरिया में जाना है और कहाँ नहीं जाना। ये कम्पनी वर्किंग प्रोफेशनल्स, पेट ऑनर्स और बुजुर्गों को टारगेट कर रही है। आइये जानते हैं कंपनी इस सीरीज में क्या कुछ खास दे रही है:

अगर नॉन प्रो की जानकारी दें तो ये वैक्यूम क्लीनर झाड़ू और पोछा का काम करते हैं। वहीँ, प्रो वैरिएंट वैक्यूम क्लीनर झाड़ू, पोछा के अलावा ऑटोमेटिक डस्ट एम्प्टिंग का फीचर मिलता है।
इनमें क्या खास है
Haier CIVIC X11 और CIVIC X11 Pro में लेजर नेविगेशन टेक्नोलोजी का यूज हुआ है। यह मल्टीपल फ्लोर टाइप पर काम कर सकते हैं। इन रोबोट वैक्यूम क्लीनर का यूज करके टाइल, हार्डवुड, मार्बल, लिनोलियम और कॉर्पेट जैसे फ्लोर की सफाई कर सकते हैं। इन मॉडल्स में एंटी-कोलिजन, एंटी-फॉल जैसे सेंसर मिलते हैं। Haier CIVIC X11 और CIVIC X11 Pro में 2600 mAh की बैटरी मिलती है, जिसमें BLDC मोटर को पॉवर मिलता है।

कंपनी के मुताबिक, इन मशीन का नॉयस लेबल 65db से कम होगा। यह वैक्यूम क्लीनर 20mm तक के ऑब्सटेकल को क्रॉस कर सकता है। इन वैक्यूम क्लीनर में 250ml का डस्टबिन और 300ml का वाटर टैंक मिलता है। इन मॉडल को Google Voice असिस्टेंट और HairSmart ऐप की हेल्प से कण्ट्रोल किया जा सकता है।
कीमत कितनी है
Haier CIVIC X11 की कीमत 29,999 रूपये हैं। जबकि CIVIC X11 Pro की कीमत 59,999 रूपये हैं। इन दोनों ही मॉडल्स में एक साल की कॉम्प्रीहेन्सिव वॉरंटी मिलती है। इन मॉडल्स को फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिसियल ऑनलाइन स्टोर से ख़रीदा जा सकता है।