iPhone 17 के लिए करना पड़ा रातभर इंतजार, जाने मुंबई में लोगों का कैसा रहा रिएक्शन

iPhone 17 Series Sale: भारत में शुक्रवार को iPhone 17 सीरीज की बिक्री के शुरू होते ही मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) और दिल्ली के साकेत Apple स्टोर्स के बाहर कई सारी लंबी लाइनें लगी हुई थीं। कई ग्राहक तो दूर-दूर से यहाँ आए हैं और इसके अलावा कई लोग रात से ही लाइन में खड़े थे, जिससे साफ पता चलता है कि भारत में Apple iPhone का क्रेज कितना जोड़दार है। चलिए आगे उनकी बताई गई डिटेल्स को जानते हैं:

iPhone 17 Series Sale
iPhone 17 Series Sale

रातभर किये इंतजार

अहमदाबाद से आए मनोज मुंबई स्तर पर सुबह 5 बजे से ही लाइन में लगे थे। उन्होंने बताया की, मैं हर बार अहमदाबाद से मुंबई आता हूँ और इस बार भी सुबह से वेट कर रहा हूँ। वहीं, एक दूसरे ग्राहक बयां कपूर की तरफ से कहा गया कि ऑनलाइन रिव्यूज जबरदस्त हैं और अब देखना है कि Apple fever और बढ़ेगा या कम होगा।

नए डिजाइन और डिजाइन

मुंबई के ही रहने वाले अमान मेमन की ओर से बताया गया कि उन्हे iPhone 17 Pro Max का इंतजार था। उन्होंने बताया कि इस बार Apple की ओर से नया डिजाइन दिया गया है और इसमें A19 बायोनिक चिप लागि हुई है। इससे गेमिंग एक्सपेरिएन्स काफी बेहतर होगा। मैं पिछले 6 महीनों से इस नए कलर का इंजर कर रहा था।

iPhone 17 Series Sale
iPhone 17 Series Sale

8 घंटे तक वेट करने के बाद मिला फोन

मुंबई के रहने वाले यमन चौहान ने बताया कि वे रात 12 बजे से ही लाइन में लगे हुए थे और फिर सुबह में 8 बजे उनके हाथ ऑल न्यू आईफोन 17 सीरीज का कॉस्मिक ऑरेंज लगा है।

दिल्ली से पहुंचे मुंबई

एक यंगस्टर Apple iPhone 17 खरीदने के लिए दिल्ली से मुंबई पहुंचे।

iPhone 17 Series Sale (3)
iPhone 17 Series Sale (3)

iPhone 17 में मिले नए फीचर्स

9 सितंबर को Apple ने अपने इवेंट में iPhone 17 लॉन्च किये हैं। जिसकी शुरुआती कीमत 82,900 रुपये थी। अब यह नया मॉडल 6.3 इंच के बड़े डिस्प्ले और 120Hz ProMotion रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके कैमरा सिस्टम में भी बाद बदलाव किया गया है। इस फोन में 48MP डुअल फ्यूजन कैमरा मिल है, जो मेन कैमरा और टेलीफ़ोटो लेंस की क्षमता को जोड़ता है। इस फोन में 48MP का फ्यूजन अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल है, जिसमें iPhone 16 की तुलना में चार गुण अधिक रेजोल्यूशन मिलता है। साथ ही, नया स्कवेयर-शेप्ड फ्रन्ट कैमरा सेंसर यूजर्स को बिना फोन घुमाए ही लैंडस्केप मोड में अच्छी क्वालिटी की सेल्फ़ी लेने की सुविधा मिलती है।

iPhone 17 Series Sale
iPhone 17 Series Sale

ऑफर्स और भारी छूट

भारतीय ग्राहकों के लिए 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन शामिल है। इसके अलावा, अमेरिकन एक्सप्रेस, ICICI बैंक और ऐक्सिस बैंक से खरीदारी करने पर 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट छूट मिलेगा। साथ ही आप एक्सचेंज ऑफर के तहत 64,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं, लेकिन ये वेल्यु आपको पुराने फोन के ब्रैंड और कंडीशन पर निर्भर करेगी।

Leave a Comment