Haryanvi Dancer Gori Nagori Viral Hot Steps- डांसिंग क्वीन गोरी नागोरी ने एक बार फिर अपने नए गाने से धमाल मचा दिया है! उनका नया म्यूजिक वीडियो, ‘सुरमा 2’, ‘सोनोटेक म्यूजिक वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है और आते ही इसने तहलका मचा दिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ दो दिनों में इस गाने को 2 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. इसे कहते हैं असली हिट!
गोरी और सन्नी की जोड़ी ने जीता दिल
‘सुरमा 2’ के वीडियो में गोरी के साथ एक्टर सन्नी चौधरी नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. लेकिन सबकी नज़रें गोरी पर टिकी हुई हैं, जो काले रंग के शानदार घाघरा-चोली में अपने देसी ठुमकों से आग लगा रही हैं. उनका डांस और अदाएं देखकर हर कोई उनका दीवाना हो रहा है.
कौन-कौन है इस गाने के पीछे?
इस ब्लॉकबस्टर गाने को गाया है हरियाणा के जाने-माने सिंगर हरजीत दीवाना ने, जिनका हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा नाम है. गाने के बोल शिव कुमार ने लिखे हैं और म्यूजिक जीआर म्यूजिक ने तैयार किया है. इस शानदार वीडियो को अमित बिश्नोई ने डायरेक्ट किया है.
अगर आप गोरी नागोरी के फैन हैं और हरियाणवी गानों के शौकीन हैं, तो यह गाना आपको ज़रूर पसंद आएगा. ‘सुरमा 2’ के देसी अंदाज़ और गोरी के धमाकेदार डांस का जादू आपको भी अपनी धुन पर नचा देगा! क्या आपने यह गाना देखा? हमें कमेंट्स में ज़रूर बताएं!