Gemini AI के साथ जल्द लॉन्च हो रही Google की नई स्मार्टवॉच, 72 घंटे तक नहीं करनी होगी चार्ज, देखें डिटेल्स

Google Pixel Watch 4: गूगल कंपनी के नए स्मार्टवॉच का इन्जार कर रहे ग्राहकों के लिए एक अच्छी खब्रर है, कंपनी की ओर से Google Pixel Watch 4 लॉन्च होने वाली है लेकिन इसके लॉन्च पहले इसकी सभी स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गई है। ऐसा मालूम पड़ रहा है कि गूगल पिछले जेनरेशन मॉडल के कुछ बड़ी कमियों को दूर करने का प्रयास कर रहा है। इस अपकमिंग स्मार्टवॉच में अधिक चमकदार डिस्प्ले के साथ है बेहतर एफिशिएंसी और रेस्पॉन्सिवनेस के लिए एक नया डुअल चिपसेट भी मिलेगा। आइये लीक में मिले इसकी खासियत के बारे में जानते हैं: 

Google Pixel Watch 4
Google Pixel Watch 4

Google Pixel Watch 4 की क्या खासियत है

एंड्राइड हैडलाइंस की रिपोर्ट में लिक फीचर्स की जानकारी मिली है। संभावना है कि 20 अगस्त को गूगल अपने मोस्ट अपडेटेड पिक्सल 10 सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोंस के साथ पिक्सल वॉच 4 को भी लॉन्च करेगा। रिपोर्ट में इस स्मार्ट वॉच की सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी मिल गई है जिससे यह कंफर्म हो जाता है कि इस वॉच में भी वही Snapdragon W5+ Gen 1 चिप मिलेगी जो इसके पिछले वर्जन में भी थी

Gemini AI का सपोर्ट

इस स्मार्टवॉच में ड्यूल चीप डिजाइन मिलेगा जो एक सेकेंडरी M55-प्रोसेसर लाता है। यह पिछले साल के M33-प्रोसेसर से भी तेज है। संभावना है कि इस प्रोसेसर को तेज Ai परफॉर्मेंस देने में मदद मिलेगी। जिससे यह स्मार्ट वॉच 5 गुना अधिक वर्क लोड को संभाल सकेगा। हम भी उम्मीद करते हैं कि इस वॉच में Gemini AI भी शामिल होंगे

Google Pixel Watch 4
Google Pixel Watch 4

41mm मॉडल में मिलेगी 48 घंटे तक की बैटरी लाइफ

इसके बैटरी में भी सुधार होने की उम्मीद हैछोटे से 41mm मॉडल में 325mAh की बड़ी सेल मिल रही है और 45mm मॉडल में 455 mAh की बड़ी मिल रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 41mm मॉडल में ऑलवेज-ओन डिस्प्ले के साथ 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ या फिर बैटरी सेवर मोड के साथ 48 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है।

45 mm मॉडल में मिलेगी 72 घंटे तक की बैटरी लाइफ

45 mm मॉडल में मिलेगी 72 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगीइसमें एक और बड़ा बदलाव हुआ है और वो यह है कि पिक्सल वॉच को साइड से चार्ज करने की सुविधा मिलेगी। इस स्मार्ट वॉच को डौक में रखकर भी युज  किया जा सकेगा और यह बेड साइड क्लॉक की तरह ही काम करते हुए चार्ज हो सकेंगे। 

Leave a Comment