Google Play Store: Google की ओर से Play Store से 77 मालिशियस ऐप्स को रिमूव कर दिया गया है। इस बात की जानकारी कम्पनी ने खुद दी है। रिमूव करने से पहले इन ऐप्स को टोटल मिलाकर 19 मिलियन (1.9 करोड़) से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया था। परन्तु यह एक बहुत बड़े सफाई अभियान का एक छोटा सा पार्ट है।

गूगल के ट्रांसपेरेंसी डेटा के आधार पर, सर्पशार्क के मुताबिक, 2024 में प्ले स्टोर से करीब 40 लाख ऐप्स डिलीट किये गए हैं। यानी डेली करीब 11,000 ऐप्स डिलीट किये गए हैं। सर्पशार्क ने बताया कि इनमे से आधे से भी अधिक रिमूवल डेटा प्रोटेक्शन या फिर प्राइवेसी उल्लंघन से संबंधित थे। और तो और, गूगल की ओर से पॉलिसी का उल्लंघन करने के लिए करीब 1,55,000 डेवलपर अकाउंट को भी बैन कर दिया गया है।

कड़े नियम और डेवलपर वेरिफिकेशन
दरअसल, Google की ओर से पिछले साल ऐप्स के लिए नियमों को सख्त करने का वादा किया गया था और अब परिणाम भी साफ दिखाई देने लगे हैं। गूगल की ओर से साइडलोडेड ऐप्स को कवर करने के लिए अपने वेरिफिकेशन नियमों का विस्तार किया गया है, यानी सिर्फ अप्रूव्ड डेवलपर ही आधिकारिक स्टोर के बाहर ही सॉफ्टवेयर डिस्ट्रीब्यूट कर पाएंगे। कम्पनी की ओर से यूजर को सलाह दि जाती है कि उनको यह न लगे कि ऐप्स खुद से ही डिलीट हो जाते हैं। यदि कुछ गायब होता है, तो संभावना है कि उसमें नियमों का उल्लंघन हुआ है। Google ने स्पष्ट कह दिया है कि यूजर्स ऐप के इस्तेमाल को जारी रख सकते हैं। वैसे, यूजर्स अपने ऐप को अपडेट नहीं कर पाएंगे। यदि इसको खतरनाक रूप से चिन्हित किया गया है, तो Play Protect इसे अनइंस्टॉल करने के लिए कह सकते हैं। वरना, यह ऐप आपके डिवाइस पर बिना किसी अतिरिक्त सिक्योरिटी पैच के रहेगा।

इन कार्यवाही के अलावा, सुरक्षा विशेषज्ञ कि ओर से चेतावनी दी जाती है कि ऐप की सुरक्षा अंततः यूजर्स पर निर्भर करती है। सर्पशार्क की ओर से इस बड़े पैमाने पर डिलीट किये गए ऐप्स को “एक ऐसा डिजिटल क्लीनअप बताया, जिस पर जनता का ध्यान ही नहीं जाता।”, साथ ही आगाह किया गया कि इससे लोगों के सुरक्षा का गलत यूज किया जा सकता है। उनकी ये सलाह: भरोसेमंद डेवलपर से जुड़े हैं, सोच समझकर ही परमिशन दें और आप संदिग्ध ऐप से भी बचें।
Google PlayStore पर मिल रहा नया फीचर
एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, Google Play Store में एक नया अनइंस्टॉल फीचर की भी टेस्टिंग की जा रही है। जल्द ही, अलग-अलग ऐप लिस्टिंग में एक ‘अनइंस्टॉल’ बटन दिखाई जा सकती है, जिससे यूजर अपने डिवाइस पर ऐप्स को रिमोटली डिलीट कर सकेंगे। अभी, “मैनेज ऐप्स एंड डिवाइस” में जाकर एक-एक करके ऐप्स को डिलीट करना होता होता है। न्यू बटन से सिंगल डिलीट करना बहुत आसान हो जाता है। फिन्हाल, एक साथ कई सारे ऐप्स डिलीट करने के लिए अभी भी पुराने तरीके को ही अपनाना होगा।

सामने आया मैलवेयर का नया वेरिएंट
इन कोशिशों के बावजूद भी खतरे बने हुए हैं। जस्केलर के थ्रेटलैब्ज़ की ओर से हाल ही में अनात्सा मैलवेयर के एक नए प्रकार की न्यूज दि है की जो दुनियाभर के 831 से अधिक वित्तीय संस्थानों को निशाना बना रहा है। उनके द्वारा इस मैलवेयर वाले 77 ऐप्स को चिन्हित किया गया है, जिनको अब गूगल के द्वारा प्लेस्टोर से हटा दिया गया है।