Google Pixel 10 Launched In India: गूगल की और से नई Pixel 10 सीरीज को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold मॉडल शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स में कम्पनी के टेंसर G5 चिपसेट और टाइटन M2 सिक्योरिटी चिपसेट मिलता है।

इस फोन में इनबिल्ट Qi2 चार्जिंग मैग्नेट मिले हैं और यह फोन पिक्सेल स्नैप मैग्नेटिक चार्जिंग एक्सेसरीज के साथ कम्पैटिबल हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 50 MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 42 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इन दोनों ही मॉडल्स में 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाला टेलीफोटो कैमरा मिलता है।
अलग-अलग है कीमत
भारत में Google Pixel 10 फोन की कीमत एकमात्र 256GB वैरिएंट की 79,999 रूपये हैं। यह डिवाइस इंडिगो, लेमनग्रास, फ्रॉस्ट और ऑब्सीडियन कलर्स में उपलब्ध हैं। Pixel 10 Pro फोन की कीमत 256GB वैरिएंट के लिए 1,09,999 रूपये हैं, जबकि Pixel 10 Pro XL के 256GB वैरिएंट के लिए 1,24,999 रूपये हैं। ये दोनों ही मॉडल्स मूनस्टोन, जेड और ऑब्सीडियन जैसे कलर्स में आते हैं। Pixel 10 Pro फोन एक अतिरिक्त पोर्सिलेन कलर वैरिएंट में भी उपलब्ध हैं। Google Pixel 10 सीरीज के सभी स्मार्टफोन देश में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Flipkart के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

Google Pixel 10 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
Google Pixel 10 स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल HD+ OLED सुपर एक्टुआ डिस्प्ले मिलती है, जिसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का विकटस प्रोटेक्शन, 3000 निट्स की पिक ब्राइटनेस और 120 Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इस डिवाइस के रियर पैनल पर भी प्रोटेक्टिव ग्लास मिला है। इस फोन में 3nm टेंसर G5 चिपसेट और टाइटन M2 सिक्योरिटी चिपसेट मिलता है। जिसमे 12GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। जो एंड्राइड 16 के साथ आता है। कम्पनी के मुताबिक इस फोन को सात साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे। यह डिवाइस Google Gemini को सपोर्ट करता है और इसमें मटीरियल यू एक्सप्रेसिव डिजाइन सिस्टम मिलता है।

कैमरा के लिए, Pixel 10 फोन के रियर में 48MP प्राइमरी सेंसर, 5x जूम सपोर्ट वाला 10.8 MP का टेलीफोटो कैमरा और 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 10.5 MP का फ्रंट फेसिंग सेंसर मिलता है। यह कई सारे AI-पॉवर्ड इमेजिंग टूल्स को सपोर्ट करते हैं। इस फोन में 4970 mAh की बैटरी मिलती है जो 30W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है जिसमें 15W तक Qi2 वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
Google Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL स्मार्टफोन्स
के स्पेसिफिकेशन
Pixel 10 Pro में 6.3 इंच की सुपर एक्टुआ डिस्प्ले मिलती है और Pixel 10 Pro XL में 6.8 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है। इन दोनों ही डिस्प्ले में 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ LTPO पैनल मिलते हैं और ये 3000 निट्स पिक ब्राइटनेस के साथ आते हैं। Pixel 10 Pro में 50 MP का मेन रियर सेंसर, 48 MP का 5x टेलीफोटो कैमरा और 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 42MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। प्रो मॉडल में 4870 mAh बैटरी और Pro XL में 5200 mAh की बैटरी मिलती है। प्रो XL मॉडल में 45W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और 25W तक वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।