गुड न्यूज़! आज 15 अगस्त को JioHotstar सबके लिए FREE, देखें अपने पसंदीदा मूवीज और Originals

Independence Day 2025: आज यानी स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर JioHotstar 15 अगस्त को पुरे दिन के लिए फ्री मिल रहा है। देशभक्ति का जश्न मनाने के लिए एक और शानदार मौका आ चूका है आज के दिन लोग JioHotstar पर सभी शोज, स्पेश्ल्स और फिल्में पूरी तरह से मुफ्त में देख सकेंगे। कम्पनी ने इस पहल को एक नया नाम दिया है, जिसका टैगलाइन “Operation Tiranga” है: “Tiranga Ek, Kahaniyaan Anek”।

Independence Day 2025
Independence Day 2025

इस पहल से चाहे आप सब्सक्रिप्शन रखते हो या नहीं, बिना कोई रुकावट या चार्ज के आप शानदार कॉन्टेंट देख पाएंगे। लोगों को सर झुकाने वाले वह फ़िल्में, Originals, एक्टिविटी स्पेशल और लाइव शोज जैसे सब कुछ आज फ्री हैं। इस अवसर पर इस ऐप का इंटरफेस खुद तिरंगों के रंगों में ढल जायेगा। साथ ही इस पहल से सिर्फ मनोरजन ही नहीं, बल्कि देशभक्ति को नई ऊचाईयों पर ले जाने का जरिया है।

पूरे दिन कॉन्टेन्ट मुफ्त

Operation Tiranga के जरिये, 15 अगस्त को पूरे भारत में JioHotstar की पूरी लाइब्रेरी फ्री कर दी गयी है। यह कार्यवाही दर्शाती है की किसी के लिए भी इसमें खर्च या सब्सक्रिप्शन में बांधा नहीं रहेगी। आप सब अपने पसंदीदा TV शोज, क्षेत्रीय फ़िल्में और बॉलीवुड, लाइव स्पेशल्स और Original सब कुछ बराबर तरीके से देख सकेंगे।

Independence Day 2025
Independence Day 2025

Jio Hotstar फ्री में कैसे देखें

Step1- इस ऑफर के तहत मोबाइल में Jio SIM एक्टिव होना चाहिए और उसी नेटवर्क से इंटरनेट का भी यूज हो रहा होना चाहिए।

Step2- JioCinema App या Hotstar ओपन करें।

Step3- यदि आप Jio नेटवर्क से जुड़े हैं, तो आपको लॉगिन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फिर आपको ऑटो-लॉगिन मिलेगी और आपका नंबर खुद से वैरिफाई हो जायेगा।

Independence Day 2025
Independence Day 2025

Step4- फिर आप अपने पसंदीदा कॉन्टेंट पर क्लिक करें और फ्री में देखें।

Step5- यह 15 अगस्त, 2025 के लिए वैलिड है, तो आप उसी दिन फ्री में मजा लें।

इस ऑफर का लक्ष्य है सभी को सामान रूप से देशभक्ति से जुड़ने का मौका देना, कोई भी पीछे न रहे और आओ स्क्रीन पर आएं और तिरंगे के रंग में रंग जाएँ।

Leave a Comment