Parineeti Chopra To Become Mon Soon: पॉपुलर कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, जो बॉलीवुड और राजनीति में काफी फेमस हैं, जो लोगों के काफी पसंदीदा कपल बन चुके हैं, उन्होंने अपने फैंस को एक बहुत बड़ी खशखबरी दे दी है।

आपको याद होगा की, कुछ दिन पहले परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा कपिल शर्मा शो में आये थे, जहाँ राघव चड्ढा ने अपनी बातचीत में इशारा करते हुए कहा था कि जल्द ही कोई ‘गुड न्यूज़’ आने वाली है। और अब तो इन लवली कपल ने वाकई लोगों को ‘गुड न्यूज़’ दे दी।
इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी पोस्ट की शेयर
राजनीति और बॉलीवुडके फेमस कपल परिणीति और राघव की ओर से उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह खुशखबरी शेयर की गयी है। उनके द्वारा एक बेहद प्यारी तस्वीर पोस्ट की गयी है, जिसमें एक प्यारा-सा और छोटा सा केक नजर आ रहा है। उस प्यारे-से केक पर “1+1+3” लिखा हुआ है और साथ ही छोटे-छोटे पैरों के निशान भी बने हुए हैं। इस पोस्ट से साफ जाहिर होता है कि उनके घर अब बहुत जल्द एक नन्हा मेहमान एंट्री करने वाला है।

प्रसंशकों ने दिया प्यार

जैसे ही ये गुड न्यूज़ मिली, सोशल मिडिया पर बधाइयों की बरसात होने लगी। फैंस दिल खोलकर बधाईयाँ दे रहे हैं। एक फैंस ने लिखा, “बहुत-बहुत बधाई।” तो दूसरे ने बोला, “वाह, क्या बात है।” कई लोगों ने तो उन्हें दुआएँ भी दी हैं। इस तरह परिणीति और राघव ने अपने परिवार के लिए एक नए सफर की शुरुआत की है, जिससे उनके प्रशंसक भी खूब एंजॉय कर रहे हैं।