गुड न्यूज़! अब नहीं जाना पड़ेगा आधार केंद्र, e-Aadhaar App इस ऐप से अब घर बैठे मिनटों में अपडेट होगा नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, जाने प्रोसेस

e-Aadhaar App: UIDAI की ओर से जल्द लॉन्च होने जा रहा e-Aadhaar ऐप इससे आपना नाम, मोबाइल नंबर, पता व जन्मतिथि जैसे अपडेट घर बैठे आसानी से अपने फोन पर ही अपडेट कर सकेंगे। ये ऐप सभी के लिए एक गेम चेंजर साबित होगा। अब आपको आधार अपडेट के लिए आधार केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं होगी। यह चेंजेस खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। आइये जानते हैं इसकी खास बात क्या है?

e-Aadhaar App

e-Aadhaar App
e-Aadhaar App

इस विशेष ऐप की खास बात यह है की इस ऐप के अंदर मौजूद Face ID, QR कोड और AI वेरिफिकेशन आधारित डिजिटल पहचान प्रणाली से मिलकर इसको तेज, आधुनिक और भरोसेमंद बनाते हैं। UIDAI के CEO के मुताबिक, इस ऐप की हेल्प से आधार कार्ड की पहुँच आसान हो जाएगी और धोखाधड़ी का जोखिम भी न्यूनतम होगा।

e-Aadhaar App के क्या फीचर हैं?

QR कोड आधारित पहचान: इस ऐप के तहत यूजर डिजिटल या मास्क्ड आधार साझा कर सकते हैं जिसमें फोटोग्राफी की जरूरत खत्म हो जाएगी।

AI + Face ID वेरिफिकेशन

OTP या पासवर्ड की जगह पर आपके चेहरे से ही ऐप में लॉगिन हो पायेगा, साथ ही तेज और सुरक्षित होगा। नाम, मोबाइल नंबर, पता और जन्मतिथि अब इस ऐप में अपडेट हो जायेंगे, जिससे फॉर्म भरने और कागज की जरूरत नहीं पड़ेगी।

सेंटर पर कब तक जाना होगा?

इस साल नवंबर 2025 से सिर्फ बायोमेट्रिक अपडेट्स के लिए ही आधार केंद्र पर जाना होगा। बाकि के सभी अपडेट्स ऐप के जरिये ही होंगे। नवंबर में यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल हो जाएगी। इसके अलावा यूजर्स को सिर्फ एक OTP की ही जरूरत होगी , जिसके तहत वो घर बैठे आसानी से अपने आधार कार्ड की डिटेल्स ऐड कर सकेंगे।

e-Aadhaar App
e-Aadhaar App

नई आधार अपडेशन प्रोसेस के क्या फायदे हैं?

इस नई प्रोसेस से खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा जहाँ आधार सेंटर तक पहुंचना मुश्किल होता है। इसके अलावा, डिजिटल प्रक्रिया होने से धोखाधड़ी की संभावना भी कम होंगी।

अभी क्या रूल है

इस वक्त के नियम के तहत यदि कोई व्यक्ति अपने आधार कार्ड में कोई बदलाव करना चाहता है तो इसके लिए उन्हें आधार केंद्र पर जाना होगा। साथ ही हर तरह के अपडेट के लिए फिजिकल विजिट भी जरुरी हैं।

Leave a Comment