Oppo K13 Turbo and Oppo K13 Turbo Pro: ओप्पो कंपनी ने चीन में जुलाई के चौथे हफ्ते में अपने बिल्ट-इन सेन्ट्रीफ्यूगल वाला Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च किया था। कंपनी ने अब कन्फर्म कर दिया है की इस स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।

साथ ही फ्लिपकार्ट पर इसका लैंडिंग पेज भी लाइव हो चुका है। पिछली एक रिपोर्ट में जानकारी मिली थी कि यह स्मार्टफोन अगस्त की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। इस बार एक नई रिपोर्ट में अधिक सटीक सीमा की जानकारी मिली है। ऐसी उम्मीद है कि भारतीय वैरिएंट भी चीनी वैरिएंट से काफी मीलते-जुलते होंगे। यह स्मार्टफोन थर्मल मैनेजमेंट के लिए एक्टिव और पैसिव दोनों ही कूलिंग सिस्टम को सपोर्ट करेंगे।
भारत में इस दिन आ सकते नए ओप्पो स्मार्टफोन
पिछले गैजेट्स 360 की ओर से रिपोर्ट में बताया गया की Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro भारत में अगस्त के शुरुआत में लॉन्च होगा। हालाँकि, अब GSMArena की एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है की 11 अगस्त से 14 अगस्त के बिच यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो जायेंगे। फ्लिपकार्ट पर लाइव माइक्रोसाइट से पता चलता है की यह सीरीज Oppo india ई-स्टोर के साथ ही ई-कॉमर्स साइट पर भी खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।

इस अपकमिंग फोन की खासियत एक प्रेस रिलीज में, एक कम्पनी की ओर से पुष्टि की गयी है की Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro फोन्स एक्टिव और पैसिव कूलिंग सिस्टम से लैस होंगे। Oppo K13 Turbo फोन में एक वेरिएबल स्पीड सेंट्रीफ्यूगल फैन मिला है जो 18,000 rpm पर घूमता है। ऐसा दावा किया गया है की यह सिस्टम के द्वारा अधिक हवा प्रवाहित करेगा। यह बिजली की खपत करेगा और वाइब्रेशन के शोर को भी कम करेगा।
50MP कैमरा और 7000 mAh की बैटरी
Oppo K13 Turbo के इनबिल्ट फैन मॉड्यूल वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX6, IPX8 और IPX9 स्टैंडर्ड के साथ आते हैं। इनमें 7000 mAh की बैटरी मिली है। इस फोन के बेस मॉडल में मीडियाटेक डाइमेन्सिटी 8450 चिपसेट मिलता है और प्रो वैरिएंट में स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 4 प्रोसेसर मिलता है। इन फोन्स में 6.80 इंच की 1.5K एमोलेड डिस्प्ले, 16MP का सेल्फी कैमरा और 50MP का डुअल रियर कैमरा मिलता है।