iPhone 15 at Massive Discount: Apple कंपनी के iPhone को पुरे दुनिया के लोग काफी पसंद करते हैं। ये पुरी दुनिया में काफी फेमस है। Amazon Great Freedom Sale में iPhone काफी भारी छूट के साथ मिल रहा है। खास बात, 31 जुलाई से अमेज़ॉन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल 2025 शुरू होगी। अगर अमेज़ॉन की इस सेल में Apple कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से तुलना की जाये तो यह iPhone 15 इस सेल में 21,651 रूपये की काफी भारी छूट के साथ सस्ता मिलने वाला है। चलिए आगे इस सेल में मिल रहे ऑफर के बारे में जानते हैं:

iPhone 15 पर तगड़ी छूट
Amazon Great Freedom Sale में iPhone 15 का 128GB वैरिएंट बैंक ऑफर के साथ 58,249 रूपये में उपलब्ध होगा। इस फोन को अमेज़ॉन सेल में 21,651 रूपये के सीधे डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है, जिसमें बैंक ऑफर और छूट भी शामिल है। इस समय अमेज़ॉन पर यह 61,400 रूपये में उपलब्ध है। iPhone की लॉन्चिंग कीमत 79,900 रूपये हैं। ग्राहक अमेज़ॉन पर आधारित छूट और बिना ब्याज वाली EMI के साथ मिल रहा है। इसमें ग्राहकों को 30,000 रूपये की एक्सचेंज छूट मिल सकती है।
iPhone 15 की स्पेसिफिकेशन और खासियत
iPhone 15, एप्पल की फ्लैगशिप सीरीज का एक प्रीमियम लेकिन ये स्टैंडर्ड वैरिएंट है, इसे महत्वपूर्ण अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है। इस बार Apple कंपनी ने iPhone 15 में Dynamic Island फीचर को भी अटेंड किया है। जो की सिर्फ पहले Pro मॉडल्स में देखने को मिलता था। इस डिवाइस में 6.1 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिली है।

XDR में 1600 निट्स और आउटडोर में 2000 निट्स तक की ब्राइटनेस देता है। इसकी बेहद स्लीक और कलर इंफ्यूज्ड ग्लास बैक मिलता है, जिसमें प्रीमियम लुक मिलता है। इस डिवाइस में कंपनी का पावरफुल A16 Bionic चिपसेट मिला है, जिसमें 4nm आर्किटेक्चर मिलती है। यह फोन iOS 17 पर रन करता है। यह iPhone 15 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आया है और इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। इस डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का TrueDepth फ्रंट कैमरा मिलता है।
iPhone 15 में ऑल डे बैटरी लाइफ मिलती है, इसमें पहली बार Apple की ओर से USB Type-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है। इसमें 20W वायर्ड चार्जिंग, Qi चार्जिंग का सपोर्ट और MagSafe वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6, 5G, Bluetooth 5.3 और IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस मिलती है।