Gogoro 2 Series: स्टाइलिश डिज़ाइन, की-लेस एंट्री और मिलेगा 25 लीटर स्टोरेज

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में ताइवान की फेमस कंपनी Gogoro अपनी 2 Series इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ भारतीय बाजार में कदम रखने वाली है। मार्च 2026 में लॉन्च होने वाली इस स्कूटर की एस्टिमेटेड कीमत ₹1.50 लाख रखी गई है।

शानदार परफॉर्मेंस और रेंज

Gogoro 2 Series अपने पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाएगी। इस स्कूटर में 7 kW का लिक्विड-कूल्ड मोटर लगा है जो 196 Nm का पावरफुल टॉर्क जेनेरेट करता है। सबसे इम्प्रेसिव बात यह है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 170 किमी तक का सफर तय कर सकती है, जो इसे Ola S1 Pro और Ather 450X जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ कम्पटीशन में लाती है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 90 किमी/घंटा तक होने का अनुमान है, जो शहरी और हाईवे दोनों तरह की सवारी के लिए सुफ्फिसिएंट है।

Read More: VLF Mobster 180 EV: बोल्ड और मस्कुलर डिज़ाइन के साथ मिलेगा हाई-टेक फीचर्स

यूनिक बैटरी टेक्नोलॉजी

अगर हम बात करे बैटरी की तो इस स्कूटर की सबसे खास बात है इसकी स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी । Gogoro की थर्ड जनरेशन की यह बैटरी सिस्टम मात्र 6 सेकंड में बदली जा सकती है, जो पेट्रोल भरवाने में लगने वाले समय से भी कम है। यह टेक्नोलॉजी भारत जैसे देश में जहां चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर अभी पूरी तरह डेवलप्ड नहीं हुआ है, वहां एक बड़ा फायदा साबित हो सकती है।

बेहतरीन डिजाइन और फीचर्स

बात करे डिज़ाइन की तो Gogoro 2 Series का डिजाइन मॉडर्न और स्पोर्टी है जो युवाओं को स्पेशल्ली अट्रैक्ट करेगा। इसमें फुल LED लाइटिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और की-लेस एंट्री जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। स्कूटर में 25 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस अवेलेबल है जो एक हेलमेट और अन्य जरूरी सामान रखने के लिए एनफ है। साथ ही, एसेंशियल सामान ले जाने के लिए टेल रैक भी प्रोवाइड किया गया है।

Read More: 175KM की रेंज वाली नई Oben Rorr EZ Electric Bike 5 अगस्त को होगी लॉन्च, मिलेंगे एडवांस फीचर्स

भारत में लॉन्च योजना

Gogoro ने भारत में प्रवेश के लिए Zypp Electric के साथ पार्ट्नरेड की है। शुरुआत में यह स्कूटर दिल्ली-एनसीआर रीजन (गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद) और बेंगलुरु में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च की जाएगी। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर ट्रेडिशनल 110cc पेट्रोल स्कूटर्स के बराबर परफॉर्मेंस प्रोवाइड करेगी।

Leave a Comment