AC Dry Mode: इस भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग अपने घर में एक एयर कंडीशनर (AC) लगवाते हैं ताकि उन्हे ठंडक मिले और उनका रूम भी ठंडा रहे। लेकिन कई लोग AC को ज्यादा चलाने से घबराते हैं क्योंकि उन्हे बिजली बिल की टेंशन लागि रहती है। अगर आप एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल करना चाहते और बिजली बिल से भी टेंशन फ्री रहना चाहते तो शायद आपको पता नहीं होगा की एयर कंडीशनर (AC) में एक खास मोड दिया जाता है और खासतौर बारिस के मौसम में यूज करने के लिए मिलता है।

उमस वाले मौसम में हमें एयर कंडीशनर (AC) को चलकर ठंडक पाने की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है। बारिश के मौसम में अधिक उमस होने लगती है, जिसकी वजह से नमी होती है। इसमें तो कूलर भी सही से काम नहीं करता और फिर हमें ठंडक के लिए AC की सख्त जरूरत पड़ती है। लेकिन हम AC को चलाने से घबराते हैं ताकि बिजली बिल ज्यादे नहीं आए। आप अपने घर या ऑफिस में AC लगवा तो लेते हैं लेकिन आपको एक खास ट्रिक नहीं पता होती है। दरअसल, एयर कंडीशनर (AC) में एक खास मोड मिलता है जिसे खासतौर पर बारिस के मौसम में यूज करने के लिए दिया जाता है। इस मोड से आप बिजली बिल की टेंशन से भी फ्री हो सकते हैं।

हालांकि, आपको बता दें एयर कंडीशनर (AC) में चार मोड मिलते हैं- कुल, हिट फैन और ड्राय मोड। अधिकतर घरों में AC को सिर्फ कुल मोड पर ही चलाया जाता है। एयर कंडीशनर (AC) में हर मौसम के लिए खास मोड मिला होता है, जिसे Dry Mode कहा जाता है। इसमें बरसात के मौसम में भी सुकून पाने के लिए एक खास मोड मिलता है, जो बिजली भी कम खर्च करता है। आइए हम जानते है की ये मोड कैसे काम करता है:

आपको बता दें, Dry Mode का काम कमरे की नमी को कम करना होता है, साथ ही कूल मोड टेम्प्रेचर को कम करने का भी काम होता है। Dry Mode को खासतौर पर उमस भरे मौसम के लिए ही बनाया जाता है। बारिस के मौसम में हवा में नमी होगी, पर तापमान ज्यादा नहीं होता।
बिजली की खपत कैसे कम करता है?
AC का कंप्रेसर ड्राय मोड में पूरा समय न चलकर रुक-रुक कर काम करता है और फैन की भी स्पीड कम होती है। यही कारण है की कुलिंग मोड के मुकाबले इस AC की बिजली की खपत कम होती है। हालांकि, ड्राय मोड में चलाए गए AC से 10 से 20% बिजली की खपत AC के मॉडल, टन और कमरे पर भी निर्भर करती है। अगर आप वहाँ रहते हैं जहां टेम्चप्रेचर अधिक रहता है तो आप रात के समय ड्राय मोड का यूज कार सकते हैं क्योंकि उस समय तापमान थोड़ा कम रहता है।

Dry Mode नहीं करेगा काम
हर बार Dry Mode का इस्तेमाल करना सही नहीं होता। अगर दिन में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है तो फिर आप कुल मोड का ही यूज करें। ड्राय मोड के वजह से ज्यादा अच्छी कुलिंग नहीं मिलेगी।