Amazon और Flipkart पर सेल से पहले पाएं सेल वाले ऑफर्स, इन ट्रिक से पाए बेनीफिट

Great Indian Festival Sale and Big Billion Days Sale: 23 सितंबर से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स Amazon और Flipkart पर एनुअल सेल लगने वाली है। Amazon पर Great Indian Festival Sale और Flipkart पर Big Billion Days Sale लगने वाला है, जिसमें ग्राहकों को बड़े फायदे मिलने वाले हैं। हालांकि, ग्राहकों को खास ट्रिक के साथ बकियों से पहले ही इस सेल वाले ऑफर कीमत पर प्रॉडक्ट्स मिल सकते हैं। आइए इसके तरीके को जानते हैं:

Great Indian Festival Sale and Big Billion Days Sale
Great Indian Festival Sale and Big Billion Days Sale

हालांकि, सभी कस्टमर्स के लिए Great Indian Festival Sale और Flipkart पर Big Billion Days Sale की शुरुआत 23 सितंबर से होने जा रही है लेकिन कुछ चुनिंदा लोगों को ही इन सेल्स का एक्सेस मिलेगा। इन दोनों ही प्लेटफ़ॉर्म पर कुछ ग्राहकों के लिए 24 पहले यानी 22 सितंबर को ही शुरू हो जाएगी। Amazon की तरफ से इसके Prime मेंबर्स को इस सेल का अर्ली एक्सेस दिया जाता है और वहीं, Flipkart अपने Plus और Black मेंबर्स को यह ऑप्शन देगा।

Flipkart पर इन तरीकों से मिलेगा अर्ली एक्सेस

अगर आप Flipkart पर Big Billion Days Sale 2025 का अर्ली एक्सेस चाहते हैं तो आपको Flipkart Plus मेम्बर या Flipkart Black मेंबर भी होना चाहिए। प्लस मेम्बर बनना बहुत आसान है और यदि आप इस प्लेटफ़ॉर्म से खरीदारी करते हैं तो आपको खुद से ही यह मौका मिल जाएगा। प्रत्येक प्रोडक्ट खरीदने पर कुछ सुपर कॉइन्स मिलते हैं।

Great Indian Festival Sale and Big Billion Days Sale
Great Indian Festival Sale and Big Billion Days Sale

यदि यूजर्स के पास 200 से भी अधिक कॉइन्स हैं तो आप Plus मेम्बर बन जाएंगे। साथ ही 1499 रुपये के एनुअल फीस का पेमेंट करते हुए Flipkart Black मेम्बर बना जा सकता है।

Amazon पर इन तरीकों से मिलेगा अर्ली एक्सेस

Amazon की Prime मेंबरशिप के लिए भी कस्टमर्स को पेमेंट करना पड़ता है और बदले में फ्री डिलीवरी से लेकर वन-डे डिलीवरी जैसे बेनीफिट्स मिलते हैं। Prime मेंबरशिप में Prime Music, Prime Video, Prime Reading और Prime Gaming जैसे बेनीफिट मिलते हैं।

Great Indian Festival Sale and Big Billion Days Sale
Great Indian Festival Sale and Big Billion Days Sale

इस प्लान की कीमत 299 रुपये प्रतिमाह है और लाइट प्लान के साथ सब्स्क्रिप्शन लेने का भी ऑप्शन मौजूद हैं। यदि आप केवल शॉपिंग से रिलेटेड बेनीफिट्स और सेल का अर्ली एक्सेस चाहते हैं तो 399 रुपये में पूरे साल के लिए Prime Shopping Edition मिल जाता है।

Leave a Comment