Jio OTT Plans: रिलायंस जिओ अपने पोर्टफोलियो में ग्राहकों के लिए कई सारे ऐसे प्लान्स ऐड किये हैं, जिनसे रिचार्ज करने के दौरान ग्राहकों को OTT सेवाओं का भी सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इस आर्टिकल में आपको उन प्लान्स की जानकरी मिलेंगी, जिसमें एक साथ 10 OTT सेवाओं का एक्सेस दिया जा रहा है।

रिलायंस जिओ देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कम्पनी है, यह ग्राहकों के लिए ढेर सारे प्लान्स ऑफर करते हैं। जिओ के इस प्लान में OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। हालाँकि की रिलायंस जिओ के इस प्लान में JioTV PREMIUM Plans में एक या फिर दो नहीं बल्कि पुरे 10 OTT प्लेटफॉर्म्स का कॉन्टेंट एक्सेस करने का ऑप्शन दिया जा रहा है, इन प्लान की कीमत 500 रूपये से भी कम हैं।
Jio का 175 रूपये वाले प्लान में ऑल-इन-वन OTT
जिओ के इस प्लान में डेटा ओनली पैक बेतरीन बेनिफिट्स ऑफर किये जा रहे हैं। इस प्लान में 10GB डेटा मिल रहा है और वो भी पुरे 28 दिनों के लिए ऑफर की जा रही है। इस प्लान में OTT सेवाओं का एक्सेस JioTV Moblie App के जरिये मिल रही है। इस प्लान में Sony LIV, Discovery+, ZEE5, Liongate Play, Sun NXT, Planet Marathi, Kanchha Lannka, Chaupal और Hoichoi सब शामिल हैं।

Jio का 445 रूपये वाले प्लान में ऑल-इन-वन OTT
यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें डेली 2GB डेटा मिलता है। इस तरह इसमें कुल 56GB डेटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। इस प्लान में जिओ OTT सेवाओं का एक्सेस मिल रहा है, इनकी लिस्ट में Sony LIV, Discovery+, ZEE5, Liongate Play, Sun NXT, Planet Marathi, Kanchha Lannka, Chaupal और Hoichoi सब शामिल हैं।
साथ ही इनमें JioHotstar Mobile/TV सब्सक्रिप्शन 90 दिनों के लिए मिल रहा है। इसमें एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G का बेनिफिट मिल रहा है।