Airtel Data Packs Under Rupees 125: क्या आपका भी रेगुलर प्लान में दिया जाने वाला डेटा जल्दी ही खत्म हो जाता है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

यहाँ, इस आर्टिकल में हम आपको Airtel के कुछ किफायती डेटा पैक्स की डिटेल्स देनें जा रहे हैं, जिसकी कीमत 125 रुपये से भी कम है। इस पैक में 20GB तक हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इनमें कुछ ऐसे भी प्लांस हैं, जिनमें OTT ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा। चलिए Airtel के इन डेटा पैक्स के बारे में जानते हैं:
Airtel का 121 रुपये का डेटा पैक प्लान
Airtel का यह डेटा पैक 30 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है। कंपनी इस पैक में डेटा यूज करने के लिए 6GB डेटा दे रही है।

Airtel का 100 का डेटा पैक प्लान
Airtel के इस डेटा पैक में 30 दिन की वैलिडीटी मिलती है, इस पैक में 6GB डेटा मिलेगा। कंपनी इस प्लान में 22 से भी अधिक OTT ऐप्स का एक्सेस दे रही है।

Airtel का 99 का डेटा पैक प्लान
Airtel के इस पैक में दो दिनों की वैलिडीटी मिलती है। इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए 20GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। लिमिट ओवर हो जाती है तो इसमें मिलने वाली इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी।

Airtel का 77 का डेटा पैक प्लान
Airtel के इस डेटा पैक प्लान में 7 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए 5GB डेटा मिलेगा।

Airtel का 49 का डेटा पैक प्लान
Airtel के इस प्लान में एक दिन की वैलिडीटी मिलती है। कंपनी इस प्लान में 20GB हाई स्पीड डेटा देगी। डेटा लिमिट खत्म होने पर इसकी इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी।

Airtel का 33 का डेटा पैक प्लान

Airtel के इस डेटा पैक प्लान की वैलिडीटी एक दिन की है। कंपनी इस प्लान में इंटरनेट स्पीड यूज करने के लिए 2GB डेटा दे रही है।