Airtel-Jio And Vi Recharge Plans: टेलिकॉम सेक्टर एयरटेल, जियो और Vi के पोर्टफोलियो में 365 दिन तक चलने वाले कुछ एक्सपेंसिव प्लांस मौजूद हैं। यहाँ पर आपको ऐसे प्लान की डिटेल्स मिलने वाली है, जिसमें डेली का खर्च 10 रुपये से भी कम है। आगे लिस्ट में आपको कुछ ऐसे प्लांस भी मिलेंगे, जिनका डेली का खर्च 5 रुपये पड़ेगा। चलिए इन प्लांस के डिटेल्स को जानते हैं और इसका फायदा उठाते हैं:
Airtel-Jio And Vi Recharge Plans
Airtel का 3,599 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
Airtel के 3,599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 365 दिनों की वैलिडीटी मिलती है। अगर कीमत और वैलिडीटी के मुताबिक देखा जाए, तो इस प्लान में डेली का खर्च 9.86 रुपये पड़ेगा। इसमें ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 2GB डेटा और डेली 100 SMS मिलेंगे। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा, फ्री हैलोट्यूनस, स्पैम कॉल/मैसेज अलर्ट और परप्लेक्सिटी AI प्रो सब्सक्रिप्शन जैसे फायदे मिलते हैं।
Airtel-Jio And Vi Recharge Plans
Airtel का 1,849 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
Airtel के इस वॉयस और SMS ऑनली प्लान में 365 दिन की वैलिडीटी मिलती है। कीमत और वैलिडीटी के मुताबिक देखा जाए, तो इस प्लान में डेली का खर्च 5.06 रुपये आएगा। इस प्लान में सभी नेवतवोरक पर अनलिमिटेड कॉल्स के साथ कुल 3600 SMS मिलते हैं। इस प्लान में फ्री हैलोट्यून्स, स्पैम कॉल/मैसेज अलर्ट और परप्लेक्सिटी AI प्रो सब्सक्रिप्शन जैसे फायदे मिलते हैं।
Airtel-Jio And Vi Recharge Plans
Jio का 3,599 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
Jio के 3,599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 365 दिनों की वैलिडीटी मिलती है। गर कीमत और वैलिडीटी के मुताबिक देखा जाए, तो इस प्लान में डेली का खर्च 9.86 रुपये पड़ेगा। इसमें ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 2.5GB डेटा और डेली 100 SMS मिलेंगे। Jio अपनी 9th एनिवर्सरी सेलिब्रेशन ऑफर के मुताबिक, इस प्लान के साथ कई सारे बेनीफिट दे रही है। इस प्लान के साथ 90 दिनों के लिए JioHotstar सब्सक्रिप्शन, जियो होम ट्रायल, अनलिमिटेड 5G डेटा समेत कई सारे फायदे भी शामिल है।
Airtel-Jio And Vi Recharge Plans
Vi का 3,599 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
Vi के इस प्लान में 365 दिन की वैलिडीटी मिलती है। कीमत और वैलिडीटी के रिगार्डिंग देखा जाए, तो इस प्लान में डेली का खर्च 9.86 रुपये आएगा। इसमें ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 2GB डेटा और डेली 100 SMS मिलेंगे। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर, बिंज ऑल नाइट और डेली डिलाइट जैसे बेनीफिट मिलेंगे।
Airtel-Jio And Vi Recharge Plans
Vi का 3,499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
Vi के इस प्लान में 365 दिन की वैलिडीटी मिलती है। कीमत और वैलिडीटी के रिगार्डिंग देखा जाए, तो इस प्लान में डेली का खर्च 9.58 रुपये आएगा। इसमें ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 2GB डेटा और डेली 100 SMS मिलेंगे। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर, बिंज ऑल नाइट और डेली डिलाइट जैसे बेनीफिट मिलेंगे।
Airtel-Jio And Vi Recharge Plans
Vi का 1,849 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
Airtel-Jio And Vi Recharge Plans
Vi के इस वॉयस और SMS ऑनली प्लान में 365 दिन की वैलिडीटी मिलती है। कीमत और वैलिडीटी के रिगार्डिंग देखा जाए, तो इस प्लान में डेली का खर्च 5.06 रुपये आएगा। इसमें सभी ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ कुल 3600 SMS भेजने की सुविधा मिलती है।