BSNL BiTV Premium Pack: कई टेलीकॉम कंपनियां कई ऐसे रिचार्ज प्लान पेश कर रही हैं, जिनमें रिचार्ज करने की स्थिति में कस्टमर्स को OTT सेवाओं का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। अब सरकारी टेलीकॉम कम्पनी भारत संचार लिमिटेड निगम (BSNL) की ओर से कस्टमर्स के लिए नया BiTV Premium Pack लॉन्च किया गया है, आइये इसके बारे में जानते हैं:

BSNL की सर्विस को सबसे पहले फरवरी, 2025 में पेश किया गया था और यह समय सभी सब्सक्राइबर्स के लिए यह फ्री थी। अब कम्पनी की ओर से इसे एक पेड सब्सक्रिप्शन पैक के तौर पर पेश किया गया है। साथ ही यूजर्स को 25 से भी अधिक OTT प्लेटफॉर्म्स और 450 से भी अधिक लाइव TV चैनल्स का एक्सेस एक ही ऐप पर मिलेगा।
BSNL BiTV Premium Pack की प्राइस
कम्पनी ने कहा है कि नई Premium Pack 151 रूपये में उपलब्ध होगा। फिन्हाल, इसकी वैलिडिटी के बारे में BSNL की ओर से कुछ नहीं कहा गया है। इस सब्सक्रिप्शन के तहत ग्राहकों को कई लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे Aha, ZEE5, SonyLIV, Shemaroo, Sun Nxt Chaupal, Lionsgate, Discovery, ETV Win और Epic ON सभी का एक्सेस मिल जायेगा। अब BSNL के यूजर्स को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के लिए अलग-अलग सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है।

एंटरटेनमेंट पैक्स का भी ऑप्शन
BSNL की ओर से आधिकारिक रूप से सिर्फ प्रीमियम पैक की घोषणा की गयी है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, कम्पनी की ओर से दो और बजट फ्रेंडली प्लान्स भी तैयार किये गए हैं। बता दें, BSNL में 28 रूपये का एंटरटेनमेंट प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आ सकता है। इस प्लम में Lionsgate Play, VROTT, ETV Win, Premiumflix Gujari, Nammflix और Friday जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा।

साथ ही इसमें 9 कॉम्प्लिमेंट्री OTT प्लेटफॉर्म्स भी शामिल हैं। दूसरे में, 29 रूपये का एंटरटेनमेंट प्लान भी 30 दिन की वैलिडिटी के आ सकते हैं और करीब 28 रूपये वाले पैक जैसे ही है, लेकिन इसमें OTT प्लेटफॉर्म्स अलग से मिलेंगे। इनमें ShemarooMe, Dangal Play, Lionsgate Play और VROTT सब शामिल हैं।