सितंबर में लॉन्च होने जा रहे iPhone से लेकर Galaxy तक के स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

Upcoming Smartphones: टेक लवर्स के लिए सितंबर का महीना हमेशा खास रहता है। इस महीने में कई सारी ब्रांडेड कंपनियां अपनी स्मार्टफोन्स को लॉन्च करती हैं। इस साल तो कई सारे जबरदस्त स्मार्टफोन्स पेश होने वाले हैं। इस साल की लॉन्च लिस्ट में iPhone 17 सीरीज, Huawei Mate XTs, Samsung Galaxy S25 FE और Lava Agni 4 के साथ Motorola की क्रिस्टल डिजाइन भी शामिल हैं। आइये इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स की डिटेल्स को जानते हैं:

iPhone 17

इस साल भी Apple कम्पनी सितंबर महीने में iPhone की 17 लॉन्च करने वाली हैं। हालाँकि, अभी कम्पनी ने इस डिवाइस के लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। बाकि ऐसी उम्मीद है की इस फोन की सेल 19 सितंबर से शुरू हो सकती है। iPhone 17 सीरीज की इस सीरीज में सबसे खास 17 Air को माना जा रहा है। कम्पनी इस डिवाइस को अब तक का सबसे पतला मॉडल बता रही हैं। इस फोन की मोटाई 5.5mm, नयी A19 चिप और 6. 6 इंच की ProMotion OLED डिस्प्ले मिलेगी।

Upcoming Smartphones
Upcoming Smartphones

Samsung Galaxy S25 FE

इस साल सैमसंग कम्पनी भी 4 सितम्बर को अपना नया Galaxy S25 FE  लॉन्च करने वाली हैं। इस फोन में यूजर को 6.7 इंच की डायनेमिक AMOLED डिस्प्ले और Exynos 2400 प्रोसेसर मिलेगी। इस स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड और 8MP टेलीफोटो लेंस वाले कैमरे मिल सकते हैं। इस फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा और IP68 रेटिंग मिल सकती है।

Upcoming Smartphones
Upcoming Smartphones

Huawei Mate XTs

Huawei कम्पनी 12 सितम्बर को अपना नया Mate XTs स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस फोन में ट्रिपल फोल्ड डिजाइन और डुअल हिंज तकनीक मिलेगी। इस फोन में Kirin 9020 प्रोसेसर और eSIM-only फीचर मिलेगा। इस डिवाइस में HarmonyOS 5.1 पर रन करेगा और इस फोन में 50MP कैमरा सेटअप पेरिस्कोप लेंस मिलेगा। इस फोन को कम्पनी करीब 2.43 लाख रूपये की कीमत पर लॉन्च कर सकती है।

Upcoming Smartphones
Upcoming Smartphones

Lava Agni 4

सितमंर माह में Lava अपने नए स्मार्टफोन Agni 4 को लॉन्च कर सकती है। इस फोन की कीमत करीब 25,000 रूपये हो सकती है। इस फोन में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर और 6.78 इंच की FHD+ AMOLED/OLED डिस्प्ले भी मिलेगी। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद परफॉर्मेंस मिलेगी। यह स्मार्टफोन 7000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा सेटअप के साथ आएगा।

Upcoming Smartphones
Upcoming Smartphones

Motorola Razr 60 (Swarovski Edition)

Upcoming Smartphones
Upcoming Smartphones

1 सितंबर को Motorola अपना लिमिटेड एडिशन Razr 60 (Swarovski Edition) को लॉन्च करने वाली है। इस फोन की डिजाइन काफी यूनिक होगी जिसमें 35 Swarovski क्रिस्टल और 3D क्विल्टेड फिनिश मिलेगा। इस फोन में 6.9 इंच की LTPO POLED डिस्प्ले, 32MP फ्रंट कैमरा, 50MP डुअल कैमरा और 4500mAh की बैटरी मिलेगी।

Leave a Comment