Fisker Ocean: सिर्फ़ 3.9 सेकंड में 0-100 Kmph – ये SUV स्पोर्ट्स कार को भी देती टक्कर

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ती पॉपुलैरिटी के बीच Fisker Ocean एक ऐसा नाम था जिसने सभी का ध्यान खींचा। यह मिड-साइज लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV न सिर्फ अपने स्टाइलिश डिजाइन के लिए जानी जाती थी, बल्कि इसके यूनिक फीचर्स जैसे सोलर रूफ और रोटेटिंग टचस्क्रीन ने इसे और भी खास बना दिया था।

बैटरी और रेंज

अगर हम बात करे बैटरी की तो Fisker Ocean के Extreme ट्रिम में 113 kWh की बैटरी लगी हुई थी, जो WLTP टेस्टिंग के अकॉर्डिंग 707 km (439 मील) तक की रेंज प्रोवाइड करती थी। यह रेंज इसे शहर और हाईवे दोनों जगहों के लिए आइडियल बनाती थी, जिससे लंबी यात्राएं भी बिना चार्जिंग की चिंता के की जा सकती थीं।

Read More: Hyundai Kona EV 2025: नेक्स्ट-जेन टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड फीचर्स के साथ मिलता है शानदार डिज़ाइन

परफॉरमेंस

अगर हम परफॉरमेंस की बात करे तो इस SUV में डुअल-मोटर AWD सिस्टम दिया गया था, जो 564 bhp पावर और 736 Nm टॉर्क जेनेरेट करता था। यह कार 0-100 kmph की स्पीड सिर्फ 3.9 सेकंड में हासिल कर लेती थी, जो इसे किसी स्पोर्ट्स कार की तरह परफॉर्म करने की एबिलिटी देती थी।

यूनिक डिजाइन एलिमेंट्स

अगर हम इसके यूनिक डिज़ाइन की बात करे तो Fisker Ocean की सबसे खास बात थी इसका सोलर रूफ, जो सूरज की रोशनी से एनर्जी जेनेरेट करके कार की बैटरी को चार्ज करता था। इसके अलावा, इसमें 17.1-इंच की रोटेटिंग टचस्क्रीन दी गई थी, जिसे ड्राइवर की जरूरत के हिसाब से हॉरिजॉन्टल या वर्टिकल पोजिशन में घुमाया जा सकता था। साथ ही, 3D सराउंड साउंड सिस्टम ने इसे म्यूजिक लवर्स के लिए परफेक्ट व्हीकल बना दिया था।

Read More: Amazon Great Freedom Festival Sale: कम कीमत में जल्द खरीदें ये दमदार स्पीकर्स, घर बन जायेगा सिनेमाहॉल, मिला पावरफुल साउंडबार

भारत में Fisker Ocean का लॉन्च

बात करे लांच की तो Fisker Ocean को भारत में 2023 के लास्ट क्वार्टर में लॉन्च किया जाना था। वहीं अगर हम बात करे कीमत की तो इसकी कीमत ₹80 लाख से ₹1.2 करोड़ के बीच होने का अनुमान था, जो इसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में लाने वाला था। हालांकि, कंपनी की फाइनेंसियल कंडीशंस खराब होने के कारण यह प्लान अधूरा रह गया और भारतीय कस्टमर्स इस रेवोलुशनार्य व्हीकल का एक्सपीरियंस करने से डेप्रिवेड रह गए।

Leave a Comment