फर्स्ट सेल: 10,000 रूपये से भी कम कीमत में लॉन्च होंगे ये दो 5G समरेटफोन्स, दोनों में मिला 6000 mAh की बैटरी और 50 MP कैमरा

TECNO Spark Go 5G And Infinix HOT 60i 5G: 5G स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग चल रही है और बजट 10 हजार रूपये से भी कम है, तो आपके लिए TECNO Spark Go 5G या Infinix Hot 60i 5G समर्टफोन आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन की पहली सेल आज यानी 21 अगस्त से शुरू हो रही है। आइये इन दोनों स्मार्टफोन्स की पहली सेल, कीमत और डिटेल्स को जानते हैं:

TECNO Spark Go 5G And Infinix HOT 60i 5G
TECNO Spark Go 5G And Infinix HOT 60i 5G

TECNO Spark Go 5G: पहली सेल कब है और कीमत क्या है

यह स्मार्टफोन सिर्फ एक ही कॉन्फ्रिग्रेशन में लॉन्च हुआ है, जिसमें 4GB स्टैंडर्ड रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलती है। इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रूपये है यह फोन 21 अगस्त, 2025 यानी आज लॉन्च होगी। इस फोन को ग्राहक Amazon, Flipkart के साथ-साथ देशभर के रिटेल स्टोर्स से ख़रीदा जा सकता है। इस फोन को इंक ब्लैक, स्काई ब्लू, टरक्वाइज ग्रीन और हेरिटेज इंस्पायर्ड बीकानेर रेड जैसे कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा।

TECNO Spark Go 5G: सेगमेंट का सबसे हल्का और पतला स्मार्टफोन

कंपनी दावा करती है की यह इस सेगमेंट का सबसे हल्का और पतला फोन होगा। इस फोन की मोटाई सिर्फ 7.99 mm और इसका वजन 194 ग्राम है। इस डिवाइस में 6000 mAh की बैटरी मिली है। इसे पानी और धूल से बचाने के लिए इसमें IP67 रेटिंग मिलता है। इस डिवाइस में 6.74 इंच डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेन्सिटी 6400 चिपसेट मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 50 MP मैन रियर कैमरा मिलेगा। कम्पनी के मुताबिक, यह पहला 5G फोन है, जो नो नेटवर्क कम्युनिकेशन के साथ आता है।

Infinix HOT 60i 5G: पहली सेल कब है और कीमत क्या है

इस स्मार्टफोन को भारत में सिर्फ एक कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च कीयः गया है, जो 4GB स्टैंडर्ड रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन को Flipkart से ख़रीदा जा सकेगा। यह स्मार्टफोन 9,299 रूपये की कीमत के साथ लिस्ट है। लेकिन इसे बैंक ऑफर के तहत 8,999 रूपये में ख़रीदा जा सकता है। इस फोन को चार कलर ऑप्शन- मानसून ग्रीन, शैडो ब्लू, स्लीक ब्लैक और प्लम रेड कलर ऑप्शन में ख़रीदा जा सकेगा।

TECNO Spark Go 5G And Infinix HOT 60i 5G
TECNO Spark Go 5G And Infinix HOT 60i 5G

Infinix HOT 60i 5G: अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी

इस फोन में 6000 mAh की बैटरी मिलती है, जिसको लेकर कम्पनी दावा करती है की यह अपने प्राइस सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन है। कम्पनी दावा करती है की यह फूल चार्ज में 128 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक टाइम और 14.2 घंटे तक की कॉलिंग चार्ज कर सकता है। इस फोन में 6.75 इंच की डिस्प्ले मिलती है, जिसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट और HD प्लस रेजोल्यूशन सपोर्ट मिलता है।

Leave a Comment