X Subscription: Elon Musk की ओर से इंडियन यूजर्स को एक तगड़ा तोहफा मिला है। Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म, X (जो पहले ट्विटर के नाम से आया था) के द्वारा भारत में यूजर्स के लिए अपने सब्सक्रिप्शन्स की प्राइसेज में भारी कटौती की गई है। कंपनी के इस फैसले से अब सब्सक्रिप्शन प्लान को 48 फीसदी तक सस्ता कर दिया गया है।

यूजर्स के लिए सबसे बड़ी कटौती प्रीमियम सब्सक्रिप्शन्स में देखने को मिली है। इसकी कीमत 470 रुपये प्रति माह है, जो की पहले 900 रुपये प्रति माह थी। वहीं, वेब यूजर्स के लिए इस मंथली प्लान की कीमत अब 427 रुपये प्रति माह हो गई है, पहले इसकी कीमत 650 रुपये कीमत में 34% कम थी। चलिए जानते है की 170 रुपये में कौन सा प्लान मिलेगा:

वेब यूजर्स के लिए, बेसिक सब्सक्रिप्शन की प्राइस में कटौती की गई है। बेसिक सब्सक्रिप्शन का अब मंथली प्लान 75 रुपये से कम होकर 170 रुपये हो गया है। साथ ही बेसिक यूजर्स के लिए एनुअल प्लान भी सस्ते हो गए हैं और अब इसकी प्राइस 1,700 रुपये सलाना हो गई है, जो की पहले में 2,48 रुपये थी।

वहीं, X पर प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन की कीमत में भी कटौती की गई है। वेब यूजर्स के लिए, इसका मंथली चार्ज 3,470 रुपये से 26% कम होकर 2,750 रुपये हो गया है। मोबाइल यूजर्स को भी प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन के लिए अब सिर्फ 3000 रुपये प्रति माह देने होंगे। वहीं, पहले इसकी चार्ज 5,100 रुपये प्रति माह थी।

सब्सक्रिप्शन के मुताबिक मिलते हैं फीचर्स
बेसिक अकाउंट के खास फीचर में पोस्ट एडिट करना, बैकग्राउन्ड में वीडियो चलाना, लॉंग कंटेन्ट लिखना और प्रीमियम डाउनलोड करना शामिल हैं। वैसे, इन अकाउंट में प्रीमियम वेरीफिकेशन चेकमार्क शामिल नहीं है। बल्कि इसमें प्रीमियम टियर अन्य एक्सक्लूसिव फीचर्स के साथ एक्स्ट्रा बेनीफिट भी मिलते हैं।

प्रीमियम प्लस अकाउंट को कई सारे एक्सक्लूसिव बेनीफिट देने के लिए डिजाइन किया गया है। जो की बेसिक और डेली प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। इसमें एड फ्री अनुभव, साथ ही फुल लेंथ आर्टिकल पब्लिश करने की क्षमता और X के एडवांस्ड AI टूल ग्रोक 4 का एक्सेस मिलता है।