धमाका लॉन्च: OnePlus और Samsung की ओर से जल्द आ रहा पावरफुल स्मार्टफोन, मिलेंगे दमदार फीचर्स

OnePlus and Samsung: टेक्नोलॉजी जगत की टॉप कंपनी Samsung और OnePlus की ओर से इस सप्ताह बड़े इवेंट आयोजित किए गए हैं, लेकिन अभी और भी इवेंट बाकी है, जो लोगों को उत्साहित करेंगे।

OnePlus and Samsung
OnePlus and Samsung

ये जुलाई का महिना स्मार्टफोन मार्केट के लिए पहले से ही बहुत व्यस्त रहा है, जिसमें Oppo, Nothing और Tecno जैसे ब्रांडस की ओर से सिर्फ 7 दिनों के अंदर ही अपने नए लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। लेकिन अभी बड़े टिकट लॉन्च होने बाकी है और फिर आपको Samsung और OnePlus जैसे ब्रैंड्स भी मिल जाएंगे। यूजर्स इसके लॉन्चिंग के लिए बहुत उत्साहित हो रहे हैं। ये दोनों ही ब्रांड कुछ लोकप्रिय मॉडल को पेश करेगा और उनमें से एक फोल्डेबल लाइनअप भी शामिल है। चलिए इनके बारे में जानते हैं:

OnePlus Nord 5 सीरीज

भारत और वैश्विक बाजारों में इस सप्ताह OnePlus Nord 5 लॉन्च होने जा रहा है, जिसमें कंपनी की ओर से इस लाइनअप में कई नए डिवाइस शामिल किए जाने का वादा किया गया है। 8 जुलाई को लॉन्च होने वाले इवेंट में दो मार्केट्स को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग पर फोकस किया जाएगा।

कंपनी की ओर से एक नया OnePlus पैड मॉडल के साथ ही OnePlus बड्स 4 भी लॉन्च करने वाली है। कंपनी ज्यादातर फोकस Nord 5 और Nord CE 5 मॉडल पर करेगी, जिसे 2024 वर्ष में होने वाले Nord 4 सीरीज से अपग्रेड किए जाएंगे।

OnePlus and Samsung
OnePlus and Samsung

OnePlus Nord 5 में कंपनी स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट देनें वाली है, भले ही मार्केट में 8s जेन 4 मॉडल पहले सी ही उपलब्ध है। ये नया मॉडल बड़ी वाष्प कुलिंग तकनीक और BGMI और COD मोबाइल गेम्स पर 144 FPS के लिए सपोर्ट के साथ पेश होने वाली है।

लॉन्च टिजर के मुताबिक, Nord 5 और CE5 में डुअल रियर कैमरा सीस्टम मिल सकता है और 7,100 mAh की बैटरी मिल सकती है। OnePlus को भी Nord 4 मॉडल की ही तरह इन डिवाइस के लिए 80W चार्जिंग स्पीड मिल सकती है। वैसे मार्केट में इस स्मार्टफोन की कीमत 30,000 रुपये के अंदर होनी चाहिए।

Samsung Galaxy Unpacked

Samsung के Galaxy Z Fold 7 लॉन्च का सप्ताह आ गया है, साथ ही कंपनी इस मॉडल के साथ ही Galaxy वॉच 8 सीरीज का भी अनावरण करेगी। लेकिन ऐसा माना जा रहा है की कंपनी के पास एक और बड़ी डिवाइस है और यह फ्लिप स्मार्टफोन को एक बेस्ट प्रोडक्ट हो सकता है।

OnePlus and Samsung
OnePlus and Samsung

एक टिप्सटर के अनुसार, FE फ्लिप स्मार्टफोन प्रीमियम गैलक्सी S24 सीरीज के समान Exynos द्वारा आ सकता है। हम यह देखने के लिए काफी एक्साइटेड है की यह फोन किस कीमत के मॉडल के साथ आ सकता है और इसमें क्या आकर्षण फीचर्स मिलने वाले हैं।

AI+ Budget Smartphone

इसमें सबसे बड़े ब्रांड में से एक नया AI+ ब्रांड हैं जो बजट रेंज में अपने पहले वाले प्लस और नोवा 5G को लॉन्च कर रहा है। भारत यह डिवाइस आज यानी 8 जुलाई दोपहर 12:30 बजे तक लॉन्च होगी। ये शानदार स्मार्टफोन्स ऑनलाइन चैनल्स के जरिए उपलब्ध होंगे। इस अपकमिंग डिवाइस को nxtQ के  NxtQuantum OS पर बनाया गया है। जिसका लक्ष्य एक केंद्रित हार्डवेयर और कैमरा एक्सपेरिएन्स देना है।

Leave a Comment