Aadhaar Card में गलत नाम को घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में करें ठीक, सबसे आसान स्टेप्स को करें फॉलो

How To Correct Name In Aadhaar Card: अब सभी भारतीय नागरिक के लिए Aadhaar Card एक अहम पहचान पत्र बन गया है। बैंक खाता खोलने से लेकर टैक्स फाइल करने, मोबाइल सिम लेने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। लेकिन अक्सर आधार में नाम की स्पेलिंग गलत हो जाती है या फिर किसी दूसरे कारणों से नाम चेंज करने की स्थिति आ जाती है। जानें कैसे घर बैठे आधार पर नाम चेंज कर सकते हैं:

How To Correct Name In Aadhaar Card
How To Correct Name In Aadhaar Card

Aadhaar Card के नाम को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं

UIDAI की ओर से आधार कार्ड की प्रक्रिया अब बहुत सरल हो जाती है। अब घर बैठे ही आप ऑनलाइन नाम अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र की लाइन लगाने की जरूरत नहीं है। बस आप कुछ डॉक्युमेंट्स और इंटरनेट कनेक्शन के जरिए इस प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे:

Aadhaar Card में नाम चेंज करने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

नाम चेंज करने के लिए आपको कोई सपोर्टिंग डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होते हैं। यह डॉक्यूमेंट UIDAI के तरफ से मान्य होना चाहिए। इसके लिए वॉटर id कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, गजट नोटिफिकेशन, राशन कार्ड, बैंक पासबुक/स्टेटमेंट।

Aadhaar Card में नाम चेंज करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस \

Step 1- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट http;//uidai.gov.in पर जाएं। फिर ‘My Aadhaar” सेक्शन में जाएं और Update Aadhaar Online ऑप्शन चुनें।
Step 2- आधार नंबर और OTP की हेल्प से लॉगिन करें। फिर “Name Update” विकल्प पर क्लिक करें। नए नाम को दर्ज करें और सही सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
Step 3- सभी डिटेल्स को चेक करें और “Submit” पर क्लिक करें। रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगा फिर आपको एक URN मिलेगा। इस URN से अपडेट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।
How To Correct Name In Aadhaar Card
How To Correct Name In Aadhaar Card

नाम बदलने के प्रोसेस में कितना समय लगता है?

UIDAI के मुताबिक, नए अपडेट रिक्वेस्ट को पूरा होने में 7 से 10 दिन लग सकते हैं। कभीकभार वैरीफिकेशन में समय लग सकता है। अपडेट पूरा होने SMS अलर्ट मिलेगा।

जरूरी बातें

 एक यूजर के नाम को सिर्फ दो बार ऑनलाइन अपडेट की जा सकती है। उसी नए नाम को दर्ज करें जो आपके सपोर्टिंग डॉक्युमेंट्स में लिखा हो। डॉक्युमेंट्स की स्क्रीन कॉपी साफ और स्पष्ट होने चाहिए।

Leave a Comment