Important Update IRCTC Online Ticket Booking Rule: इंडियन रेलवे की ओर से यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने के चांसेज को बढ़ाने के लिए नए नियम को पेश किया है।

इस नए रूल के मुताबिक, 1 अक्टूबर 2025 से IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर जनरल यानी रिजर्व टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत में पहले 15 मिनट के अंतराल Aadhaar ऑर्थेटिकेशन अनिवार्य होगा। मतलब की इस अवधि में सिर्फ वही यूजर्स टिकट बुक कर सकेंगे जिनके IRCTC अकाउंट के साथ Aadhaar भी लिंक हैं।
केवल ऑनलाइन के माध्यम से ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आया नया रूल
इस चेंजेस का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि वास्तविक यानी रियल यात्री ही सीट ले सकें, साथ ही बुकिंग प्रणाली में भी निष्पक्षता बनी रहे। गौर करने की बात है कि यह नई शर्त सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग के लिए है, साथ ही रेलवे के PRS काउंटरों पर भी टिकट की बुकिंग प्रोसेस पहले की ही तरह बनी रहेगी। ध्यान दें, Tatkal टिकट बुकिंग के लिए ऑनलाइन Aadhaar ऑर्थेटिकेशन अनिवार्य हो गया है।
Aadhaar नहीं लिंक किया तो…
जिन भी यात्रियों की ओर से अभी तक IRCTC खाते से Aadhaar लिंक नहीं हुआ है, वे जल्द कर लें, नहीं तो वे बुकिंग विंडो के प्रारम्भिक 15 मिनट में टिकट नहीं खरीद सकेंगे। चलिए जानते हैं IRCTC खाते को Aadhaar से कैसे लिंक करें:
IRCTC अकाउंट को Aadhaar से लिंक करने के कुछ आसान स्टेप्स
Step1- सबसे पहले आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें, फिर अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

Step2- फिर वेबसाइट के ऊपर दाईं ओर “My Account” पर क्लिक करें। उसके बाद ‘Link Your Aadhaar” या “Aadhaar KYC” का ऑप्शन चुने।
Step3- फिर अपना 12 अंकों का आधार नंबर भरें और Send OTP बटन पर क्लिक करें। फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उसे वेबसाइट पर डालें।
Step4- फिर आपके फोन पर एक मैसेज आएगा “Your Aadhaar has been successfully linked with your IRTC account” आधार से लिंक हो चुका है।