नए अपडेट के साथ आया CMF का नया स्मार्टफोन, अब पहले से भी अधिक सेफ और तेज हो गया यह पुराना स्मार्टफोन

CMF Phone 1: क्या आप भी CMF फोन यूज करते हैं, यदि हाँ, तो आपके लिए एक अच्छी है! ब्रांड की ओर से एक पुराने फोन CMF Phone 1 के लिए लेटेस्ट अपडेट जारी किया गया है। ये अपडेट अपने साथ कई सारे इम्प्रूवमेंट लेकर आता है। जिसको इंस्टॉल करने पर आपके पुराने फोन में भी बेहतरीन एक्सपेरिएंस मिलेगा। अब CMF Phone 1 में नथिंग OS अपडेट V3.2-250723-1800 मिलने शरू हो गए हैं। इस नए अपडेट से विजेट इम्प्रूवमेंट, बग फिक्स, कैमरा स्टेबिलिटी और सिस्टम परफॉर्मेंस पर फिक्स्ड मिलेगा।

CMF Phone 1
CMF Phone 1

विजेट अपडेट्स

ये विजेट अपडेट्स अब अधिकतर स्टिकर टाइप्स को सपोर्ट करता है। वहीँ काउंटडाउन विजेट में एडिशनल शेप चॉइस के साथ एक नया रिकरिंग ऑप्शन भी मिलता है। पेडोमीटर और स्क्रीनटाइम विजेट में अब शेयरिंग का सपोर्ट मिलती है।

ऐप पिक्स और कैमरा

इसके कैमरा स्टेबिलिटी में सुधार किया गया है। यह अपडेट अब टेलीग्राम पर ब्लूटूथ कॉल की समस्याओं को सही करता है जो कुछ भी वॉच और ईयरबड्स से कनेक्ट होने पर दिखाई देती थी। यह अपडेट इंस्टाग्राम, सुबितो और अन्य दूसरे ऐप्स में भी इंटर फॉन्ट डिस्प्ले की समस्याओं को भी सही करता है।

सिस्टम में सुधार

इस अपडेट में अब अगस्त सिक्योरिटी पैच को इंस्टॉल किया गया है। सिस्टम की स्टेबिलिटी और भी बेहतरीन हो गयी है। साथ ही इसकी परफॉर्मेंस भी काफी बेहतरीन हो गयी है।

CMF Phone 1
CMF Phone 1

CMF Phone 1 फोन की खासियत

इस फोन में 6.7 इंच की Full HD Plus AMOLED डिस्प्ले मिलती है। जिसमें 395 ppi पिक्सेल डेंसिटी, 120 Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैम्पलिंग रेट और 2000 निट्स पिक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। इस फोन के लॉन्च के समय कम्पनी ने कहा था की यह स्मार्टफोन दो एंड्रॉइड अपडेट और तीन साल तक की सिक्योरिटी पैच के लिए एलिजिबल है। यह डिवाइस मीडियाटेक डाइमेन्सिटी 7300 5G प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 8GB रैम मिलता है। इस फोन में रैम बूस्टर फीचर के साथ 16GB तक की रैम मिलती है। साथ ही इस फोन में 256GB तक स्टोरेज भी मिलता है। जिसको 2GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा के लिए, इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है। साथ ही इसमें 16 MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। इस डिवाइस में 5000 mAh की बैटरी मिलती है। जिसमें 33W फ़ास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Leave a Comment