इस रंग में आ गया CMF का शानदार Headphone, देखें डिटेल्स

CMF Headphone Pro: भारत में CMF Headphone Pro की 29 सितंबर को एंट्री होगी। कंपनी ने खुद ही एक्स पर इसकी जानकारी शेयर की है। कंपनी की तरफ से लॉन्च डेट के साथ अपकमिंग ओवर-द-ईयर हेडफोन के डिजाइन का भी टीजर शेयर किया गया है। इससे यह हिंट मिलता है कि यह हेडफोन दो कलर्स में आएगा।

CMF Headphone Pro
CMF Headphone Pro

CMF कंपनी अपने नए ऑडियो डिवाइस को ब्लू और ऑरेंज कलर में पेश कर सकती है। कंपनी की ओर से “रीमिक्स एवरीथिंग” टैगलाइन के साथ टीजर को जारी किया गया है। ऐसा मालूम पड़ता है कि इस हेडफोन में गाने की आवाज कम-अधिक करने के लिए एक व्हील और चार्जिंग के लिए एक USB Type-C पोर्ट मिलेगा।

कंपनी ने CMF Headphone Pro की दिखाई झलक

X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में, CMF by Nothing की तरफ से घोषणा की गई है कि उसका अब अगला ऑडियो प्रोडक्ट, CMF Headphone Pro, भारतीय मार्केट में 29 सितंबर को लॉन्च होगा। साथ ही कंपनी की ओर से अपने पहले ओवर-द-ईयर हेडफोन के डिजाइन और कलर्स का भी खुलासा किया गया है। कंपनी अपने अपकमिंग हेडफोन को ब्लू और ऑरेंज कलर में लॉन्च कर सकती है।

हेडफोन के खास फीचर

CMF Headphone Pro के डिजाइन की चर्चा करें तो इस मॉडल में वॉल्यूम एडजस्ट करने के लिए एक स्क्रॉल बटन मिल सकता है। इस हेडफोन के राइट साइड में एक पावर बटन भी नजर आ रहा है। चार्जिंग के लिए एक USB Type-C पोर्ट और एक LED पावर इन्डिकेटर लाइट भी मिला है। इसके पावर बटन का यूज ब्लूटूथ पेरींग चालू करने के लिए किया जा सकता है।

CMF Headphone Pro
CMF Headphone Pro

हेडफोन प्रो फ़ोम ईयरकप से भी लैस हो सकती है। साथ ही इस ईयरकप के अंदर जाली पर लेफ्ट और राइट के निशान नजर आ रहे हैं और बाहर CMF by Nothing की ब्रांडिंग भी नजर आ रही है। इस मॉडल में एक स्लाइडर और ANC को एक्टिवेट करने के लिए डेडीकेटेड स्विच भी मिल सकता है। फिन्हाल, कंपनी ने अभी तक इस अपकमिंग हेडफोन की प्राइस और स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है।

Leave a Comment