Apple Security Bounty: Apple की ओर से Security Bounty प्रोग्राम को अपडेट किया गया है। अगर आपका कोडिंग और तकनीकी चुनौतियों में महारत हासिल है और आप एक ऐसा मौका पाना चाहते हैं जहाँ पर आप अपने स्किल्स का इस्तेमाल कर बड़ा इनाम जितना चाहते हैं तो ये न्यूज़ आपके लिए बहुत ही खास होने वाली है।

Apple की तरफ से Security Bounty प्रोग्राम को अपडेट किया गया है। इस प्रोग्राम के जरिये अब iPhone को हैक करने पर 16 रूपये करोड़ ($2 million) तक का इनाम देने का तय किया गया है। Apple कम्पनी इस इनाम को लॉकडाउन मोड की सुरक्षा करने को क्रैक करने वाले या फिर Apple कम्पनी के हार्डवेयर/सॉफ्टवेयर सिस्टम में कमियों के पहचान करने वालों को ही दिया जायेगा।
यह काफी हार्ड चैलेन्ज है जिसमें ethical हैकिंग और सुरक्षा रिसर्चों को लाया गया है। इसके जरिये Apple इस बात को डिसाइड करना चाहता है की उसके iPhone अब भी दुनिया के सुरक्षित स्मार्टफोन बन जाये। आइये अब जानते हैं की इस प्रोग्राम में किस टाइप के हैक शामिल हैं, इनाम तय करने का क्या प्रोसेस है और कैसे इस चुनौतियों में भाग लिया जा सकता है।
Apple Security Bounty की कुछ खास बातें
Apple की ओर से अलग-अलग हैक प्रकारों के लिए अलग-अलग तरह के पुरस्कार तय किये गए हैं:
– अगर कोई व्यक्ति डिवाइस में फिजिकल तौर पर सेंध लगाकर उसे हैक करता है, तो उन्हें 2 करोड़ रूपये ($250K) तक मिल सकते हैं।
– यूजर-इंस्टॉल्ड ऐप के जरिये (User-installed app exploit) 1.2 करोड़ रूपये तक का इनाम दिया जा सकता है।
-स्मार्ट नेटवर्क अटैक (Network attack with user interaction): 2 करोड़ रूपये ($250K) तक मिल सकता है।

-जीरो-क्लिक नेटवर्क अटैक (Zero-Click network exploit without user interaction): 8 करोड़ रूपये ($1M) तक मिल सकता है।
-प्राइवेट क्लाउड कंप्यूटर (PCC) में रिमोट अटैक 8 करोड़ रूपये ($1M) तक का इनाम।
-लॉकडाउन मोड बायपास: इस स्टेप में सबसे बड़ी चुनौती के लिए निश्चित इनाम 16 करोड़ रूपये ($2M) है।
शर्ते और नियम क्या हैं ?
Apple Pay पर काम न चलने वाले सिस्टम, या फिशिंग जैसे सोशल इंजीनियरिंग हमलों से आई कमियों को इनाम के दायरे से बाहर रखा गया है। सभी प्रतिभागियों को किसी भी कमजोर कोड या एक्सप्लायट का खुलासा सिर्फ एप्पल को ही करना होगा और बग को सार्वजनिक करना निषेध है।