भारत का इलेक्ट्रिक कार बाजार तेजी से बढ़ रहा है और अब इसमें एक और बड़ा नाम जुड़ने वाला है। चीनी कंपनी BYD (Build Your Dreams) अपनी नई इलेक्ट्रिक कार BYD Atto 2 को भारत में लाने की तैयारी में है। यूरोपियन वर्जन देखने के बाद भारत में भी इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसकी कीमत और फीचर्स को देखते हुए यह गाड़ी सीधे तौर पर महिंद्रा XEV 9e और टाटा हैरियर EV को टक्कर दे सकती है।
Read More: सिर्फ 11,000 रुपये में बुक करें Citroen Basalt X Range, जानिए फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स
डिजाइन और फीचर्स
डिजाइन की बात करें तो Atto 2 बेहद स्टाइलिश और मॉडर्न लुक के साथ आती है। इसमें आपको स्लीक फ्रंट फेसिया, ‘मोबियस रिंग’ डिजाइन से जुड़ी LED टेल लाइट्स, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग ORVMs और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इसमें NFC की, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले का सपोर्ट दिया गया है।
पावर और परफॉर्मेंस
पावर और परफॉर्मेंस की बात करें तो BYD Atto 2 में कंपनी ने 45kWh की BYD ब्लेड बैटरी दी है। यह WLTP टेस्ट के हिसाब से शहर में 463 Km और हाइवे+सिटी ड्राइविंग में 312 Km तक की रेंज देती है। इसमें 130kW/290Nm का FWD मोटर मिलता है जो सिर्फ 7.9 सेकंड में 0 से 100 Kmph की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 160 Kmph है।
कीमत और लॉन्च
कीमत और लॉन्च की बात करें तो यूके में इस कार की शुरुआती कीमत करीब GBP 30,850 (लगभग 32.5 लाख रुपए) रखी गई है। भारत में इसके आने पर कीमत लगभग 35 लाख रुपए तक हो सकती है। इस प्राइस रेंज में यह सीधे तौर पर महिंद्रा XEV 9e और टाटा हैरियर EV को टक्कर देगी। हालांकि कंपनी ने अभी भारत में इसके लॉन्च की ऑफिसियल कन्फर्मेशन नहीं की है।
Read More: 6000 रूपये से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ itel का वाटरप्रूफ स्मार्टफोन, मिलेंगे iPhone जैसे फीचर्स
BYD की मार्केट स्ट्रैटेजी
मार्केट स्ट्रैटेजी की बात की जाए तो BYD का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट इसकी बैटरी टेक्नोलॉजी है। कंपनी की ब्लेड बैटरी सेफ्टी और लॉन्ग लाइफ के लिए जानी जाती है। भारत जैसे बड़े और तेजी से बदलते बाजार में अगर Atto 2 को सही प्राइस पॉइंट पर उतारा गया, तो यह EV सेगमेंट का गेम चेंजर साबित हो सकती है।