5,000 रूपये से भी कम कीमत में खरीदें ये दमदार Smartwatch, मैसेजिंग और कॉलिंग से लेकर मिली हेल्थ ट्रैकिंग

Smartwatch Under Rs 5000: न्यू स्मार्टवॉच खरीदने का शानदार मौका! नई स्मार्टवॉच खरीदने की प्लानिंग हो रही है तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाली है। यहाँ आपको 5000 रूपये से भी कम कीमत के स्मार्टवॉच की डिटेल्स मिलेंगी। आज के समय में एक स्मार्टवॉच सिर्फ समय देखने के लिए ही नहीं काम आती बल्कि स्मार्टवॉच की हेल्प से हेल्थ और फिटनेस को भी ट्रैक किया जा सकता है। आगे लिस्ट में आपको कुछ शानदार स्मार्टवॉच की डिटेल्स मिलेंगी, आइये इनके बारे में जानते हैं:

Smartwatch Under Rs 5000
Smartwatch Under Rs 5000

1- Noise Twist 2 Smart Watch

ये प्रीमियम डिजाइन और पावरफुल फीचर्स वाला स्मार्टफोन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon पर 2,499 रूपये में मिल रहा है। इस स्मार्टवॉच में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 850 निट्स पिक ब्राइटनेस मिलता है, जो धुप में भी क्लियर विजिबिलिटी देता है। इस वॉच में AI वॉइस सर्च और स्मार्ट असिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Smartwatch Under Rs 5000
Smartwatch Under Rs 5000

2- Pebble Gravity Smartwatch

यह स्टाइलिश स्मार्टवॉच ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon पर छूट के साथ 3,799 रूपये में मिल रहा है, जो 700 निट्स पिक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें ऑलवेज-ऑन फीचर, ब्लूटूथ 5.3 कॉलिंग, इन-बिल्ट डिजिटल कम्पास और QR पेमेंट सपोर्ट के साथ आता है। इस वॉच में 300 mAh बैटरी, प्रीमियम सिलिकॉन स्ट्रैप और बेहतरीन टेक्नलॉजी मिलती है।

Smartwatch Under Rs 5000
Smartwatch Under Rs 5000

3- HUAWEI Band 10 Smartwatch

इस प्रीमियम फिटनेस बैंड की Amazon पर कीमत 3,799 रूपये है। इस स्मार्टवॉच में AI पावर्ड फिटनेस मॉनिटरिंग, इमोशनल वेलबीइंग असिस्टेंट, प्रो लेवल स्लिप एनालिसिस जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आता है। इस स्मार्टवॉच का वजन 14g और इसमें 8.99 mm की अल्ट्रा थीं बॉडी मिलती है।

Smartwatch Under Rs 5000
Smartwatch Under Rs 5000

4- Redmi Watch 5 Lite

Redmi का यह स्मार्टवॉच Amazon पर छूट के साथ 3,199 रूपये में मिल रहा है। इसमें 1.96 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसमें Always-On Display और एडवांस्ड इन बिल्ट GPS मिलता है। इसमें 18 दिन की बैटरी लाइफ और ब्लूटूथ कॉलिंग ऑफर की जाती है।

Smartwatch Under Rs 5000
Smartwatch Under Rs 5000

5- boAt Enigma Gem Women’s Luxury Smart Watch

Smartwatch Under Rs 5000
Smartwatch Under Rs 5000

यह महिलाओं के लिए एक लग्जरी स्मार्टवॉच है, जो Amazon पर छूट के साथ 2,899 रूपये में मिल रहा है। इसमें 1.9 इंच की AMOLED डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग और Emergency SOS लाइव लोकेशन शेयरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Leave a Comment