Infinix GT 30 5G+: Infinix कंपनी का सबसे सस्ता गेमिंग फोकस वाला स्मार्टफोन GT 30 5G+ पहली बार आज सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। ये फोन कूल RGB लाइट्स और शोल्डर ट्रिगर्स जैसे फीचर्स के साथ आएगा।

इसके अलावा, इस फोन के साथ गेमिंग किट फ्री मिल रहा है। इस फोन को आज दोपहर 12 बजे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस पहली सेल में इस स्मार्टफोन पर भारी बैंक डिस्काउंट और गेमिंग किट भी मिल रहा है। इस डिवाइस में Cyber Mecha 2.0 डिजाइन, शोल्डर गियर ट्रिगर और कस्टम RGB LED लाइट्स जैसे आकर्षक फीचर्स भी मिलेंगे।
Infinix GT 30 5G+: कीमत और सेल ऑफर्स
Infinix GT 30 5G+ के 8GB+128GB मॉडल की शुरूआती प्राइस 19,499 रूपये रखी गई हैं। जबकि इसके 256GB वैरिएंट की कीमत 20,999 रूपये होगी। साथ ही यदि आप ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं या एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाते हैं तो, आपको 1,500 रूपये तक का छूट मिलेगा। इस पहली सेल में ग्राहक इस फोन को 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Infinix GT 30 5G+: जबरदस्त फीचर्स
इस स्मार्टफोन में Cyber Mecha 2.0 डिजाइन मिली है। इसके पीछे की तरफ RGB Mecha लाइट्स मिली हैं। इस डिवाइस में 6.78 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिला है, जिसमें 144 Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें सुरक्षा के लिए Gorilla Glass 7i का इस्तेमाल हुआ है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7400 5G चिपसेट मिलता, जो 4nm टेक पर आधारित है।

इसमें 8GB LPDDR5X RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलती है। इस स्मार्टफोन में 5500 mAh की बैटरी मिलेगी, जिसमें 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Bypass चार्जिंग मिलेगी। कैमरा की बात करें तो, इस फोन में 64MP (Sony)+8MP अल्ट्रा वाइड रियर कैमरा सेटअप और 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन में कई सारे AI फीचर्स शामिल हैं, जिसमें AI कॉल असिस्टेंट, AI राइटिंग असिस्टेंट, Folax वाइस असिस्टेंट और Circle to Search मिलता है।