Best Gaming Tablet: क्या आप गेमिंग के लिए नया टैबलेट खरीदने की प्लानिंग कर कर रहे हैं तो आपको यहाँ एक से बढ़कर एक टैबलेट मिलने वाले हैं जो की कॉम्पैक्ट और लाइटवेट हैं। इन टैबलेट से एंटरटेनमेंट, गेमिंग या बच्चों की ऑनलाइन क्लास को अटेंड किया जा सकता है। इन लैपटॉप में हाई-स्पीड प्रोसेसर मिलते है, आइये इनकी कीमत और डिटेल्स को जानते हैं:

Redmi Pad Pro 5G

Xiaomi Pad 7 Nano Texture Display
इस टैबलेट की MRP 39,999 है, यह अमेज़ॉन पर 18% छूट के साथ 32,999 रूपये में मिलता है। इस टैबलेट में 11.2 इंच 3.2K नैनो टैक्स्चर डिस्प्ले मिलता है, जिसमें एंटी रिफ्लेक्टिव और एंटी ग्लेयर फीचर मिलता है। इस टैबलेट में स्नैपड्रैगन 7+जेन 3 प्रोसेसर मिलता है, जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

Apple iPad 11 inch
इस टैबलेट की MRP 34,900 है, यह अमेज़ॉन पर 3% छूट के साथ 33,900 रूपये में मिलता है। इसमें दमदार A16 चिप मिलता है, इस टैबलेट में 11 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलता है, जो 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 12MP का बैक कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

OnePlus Pad 2 (12.1 Inch) LCD Display

इस टैबलेट की MRP 47,999 है, यह अमेज़ॉन पर 17% छूट के साथ 39,999 रूपये में मिलता है। इस टैबलेट में बड़ा 12.1 इंच का LCD डिस्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ स्मूद और बढ़ियां विजुअल एक्सपीरिएंस मिलता है।