Computer Under 15000: क्या आप भी अपने बच्चों के लिए कम्प्यूटर एक नया कम्प्यूटर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये आर्टिकल बुहत खास होने वाले हैं। इस आर्टिकल में आपको एक से बढ़कर एक कंप्यूटर मिल जायेंगे। कंप्यूटर की हेल्प से पढ़ाई की जा सकती है, किसी स्किल्स को सीखा जा सकता है और ऑनलाइन क्लासेज भी की जा सकती है। इन कम्प्यूटर्स की कीमत 10,000 रूपये है। आइये इस आर्टिकल के बारे में जानते हैं:

TECNICO
इस मॉडल की कीमत 49,999 रूपये है लेकिन अमेज़ॉन पर 81% के साथ 9,690 रूपये में मिल रहा है। इस कंप्यूटर 20 इंच की HD मॉनिटर मिलती है, जिसमें क्लिर और बड़ा डिस्प्ले मिलता है। इसमें ड्यूल कोर प्रोसेसर और 8GB रैम मिलती है। इस कम्प्यूटर में Wi-Fi कनेक्टिविटी और 2 साल की वॉरंटी मिलती है।

TrakinPC

इस कंप्यूटर की MRP 17,998 रूपये हैं लेकिन यह अमेज़ॉन पर 46% डिस्काउंट के साथ 9,799 रूपये में मिल रहा है। इस मॉडल में 19 इंच की FHD मॉनिटर मिलती है, जो क्लियर विजुअल जनरते करता है। इस कंप्यूटर में 8GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज से मल्टीटास्किंग और फाइल को स्टोर करना आसान हो सकता है।
Fusionit

इस मॉडल की कीमत 19,999 रूपये है लेकिन यह अमेज़ॉन पर 61% डिस्काउंट के साथ 7,899 रूपये में मिल रहा है। इस कंप्यूटर में Intel Core i3 प्रोसेसर मिलता है। इस कंप्यूटर में 4GB RAM और 128GB SSD स्टोरेज मिलती है। इस मॉडल में 17 इंच की मॉनिटर व्यूइंग मिलती है।