7000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदें 12GB रैम वाला फोन, iPhone जैसा लुक

itel A90 Under 7000 Rupees: 12GB रैम वाला स्मार्टफोन 7000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदें! जी हाँ, ग्राहक को कम कीमत वाले फोन खरीदने का शानदार ऑप्शन मिल रहा है।

itel A90 Under 7000 Rupees
itel A90 Under 7000 Rupees

इस फोन का नाम itel A90 स्मार्टफोन है, इसमें डाइनेमिक मेमोरी एक्सपेंशन फीचर की हेल्प से इस् फोन की कुल रैम 4GB+8GB यानी कुल 12GB रैम हो जाती है। इस फोन की परफ़ोर्मेंस काफी पावरफुल हैं। इसमें 64GB स्टोरेज मिलता है। Flipkart पर इस फोन की कीमत 6549 रुपये हैं। चलिए itel A90 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और खासियत के बारे में जानते हैं:

itel A90 Under 7000 Rupees
itel A90 Under 7000 Rupees

itel A90 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और खासियत

डिस्प्ले- itel A90 स्मार्टफोन में 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है और यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका डायनेमिक बार डिस्प्ले काफी मजबूत है।

प्रोसेसर- itel A90 स्मार्टफोन में Unisoc T7100 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 4GB रियल और 8GB तक की वर्चुअल रैम मिलती है। इस फोन में कुल 12GB रैम मिलता है। साथ ही इसमे 128GB तक के स्टोरेज मिलते हैं।

itel A90 Under 7000 Rupees
itel A90 Under 7000 Rupees

कैमरा- itel A90 स्मार्टफोन में LED फ़्लैश के साथ 13MP का कैमरा मिलता है और इसके फ्रन्ट में 5MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

बैटरी- itel A90 स्मार्टफोन 5000 mAh की बैटरी से लैस है, जो 15W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

OS और फिंगरप्रिन्ट स्कैनर- यह फोन Android 14 गो एडिशन पर काम करता है। इस फोन में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेंसर देखने को मिलता है।

Leave a Comment