OnePlus 13 Series: टेक्नोलॉजी जगत में OnePlus कंपनी का अपना ही यूजर बेस है, इस ब्रांड ने अपने फोन्स के परफ़ोर्मेंस, अनुभव, स्मूथ और यूजर setrikOnePlus 13 Series: टेक्नोलॉजी जगत में OnePlus कंपनी का अपना ही यूजर बेस है, इस ब्रांड ने अपने फोन्स के परफ़ोर्मेंस, अनुभव, स्मूथ और यूजर सेट्रिक टेक्नोलॉजी पर फोकस किया है।

इसी कारण से कस्टमर्स हमेशा इस कंपनी के नए लॉन्च का इंतजार करते हैं। इसी साल OnePlus 13 सीरीज भारत में लॉन्च हुई है। Amazon Prime Day Sale में इस सीरीज के फोन भारी डिस्काउंट में उपलब्ध हैं। OnePlus 13 सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स आते हैं, जिसमें OnePlus 13, OnePlus 13s और OnePlus 13R शामिल हैं। यह फ्लैगशिप फोन्स हैं, Amazon Prime Day Sale 14 जुलाई तक चलेगा।
OnePlus 13 स्मार्टफोन
इस फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलता है, इसमें बैटरी भी 6000 mAh की मिली है और इसे पानी और धूल से बचाने के लिए इसमें IP68 और IP69 रेटिंग मिली है। इस फोन में 50MP वाइड कैमरा सेंसर, 50MP टेलीफ़ोटो कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर मिलता है। यह तीनों ही कैमरा OIS और EIS पर आधारित है। इस फोन में 4K Dolby Vision, स्नैपशॉट और एडिटिंग के लिए AI Reflection, AI Unblur और AI Detail Boost जैसे AI फीचर्स मिलते हैं। OnePlus 13 फोन की कीमत 69,999 रुपये हैं और Amazon Prime Day Sale में यह 5000 डिस्काउंट और 5000 इंस्टेड बैंक डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 59,999 रुपये हो जाती है।

OnePlus 13s स्मार्टफोन
इस फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलता है, इसमें बैटरी भी 5,850 mAh की मिली है, जो 80 वॉट SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें 32MP ऑटो फोकस सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। इस फोन में AI फीचर्स भी शामिल हैं, जैसे- AI VoiceScribe, AI Call Assistant, OnePlus AI और Plus Key-AI हैं। OnePlus 13s फोन की कीमत 54,999 रुपये है और Amazon Prime Day Sale में 5000 इंस्टेड बैंक डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 49,999 रुपये हो जाती है।

OnePlus 13R स्मार्टफोन

इस फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिलता है, जिसमें 12GB रैम मिलता है। इसमें 6000 mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन में 50MP मेन कैमरा, 50MP टेलीफ़ोटो कैमरा और 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। OnePlus 13R स्मार्टफोन की कीमत 42,999 रुपये है लेकिन Amazon Prime Day Sale में यह 3,000 की इंस्टेड बैंक डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 39,999 रुपये हैं।