आज के डिजिटल एरा में जहाँ टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का इंटीग्रल पार्ट बन चुकी है, BMW ने एक ऐसी कॉन्सेप्ट कार पेश की है जो न सिर्फ आपको एक जगह से दूसरी जगह ले जाएगी, बल्कि आपके साथ एक इमोशनल बांड भी क्रिएट करेगी। BMW iVision Dee सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि आपका डिजिटल साथी है जो आपकी इमोशंस को समझता है और उसके अकॉर्डिंग खुद को ढालता है।
डिजिटल एमोशनल एक्सपीरियंस
बात करे डिजिटल इमोशनल एक्सपीरियंस की तो BMW iVision Dee का मेन अट्रैक्शन इसका डिजिटल एमोशनल एक्सपीरियंस (DEE) कॉन्सेप्ट है। ‘Dee’ नाम खुद इस बात का सिम्बॉलिज है कि यह कार आपके साथ किसी दोस्त की तरह ट्रीट करेगी। यह फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के जरिए आपको पहचानती है और आपकी पसंद-नापसंद को समझती है। इमेजिन, आपके ऑफिस से घर लौटते समय कार खुद-ब-खुद आपके पसंदीदा म्यूजिक को चालू कर दे या आपके मूड के अकॉर्डिंग कार के इंटीरियर लाइटिंग को एडजस्ट कर दे।
इंटरएक्टिव टेक्नोलॉजीज
बात करे टेक्नोलॉजी की तो BMW iVision Dee में कई कटिंग-एज टेक्नोलॉजीज का इस्तेमाल किया गया है। मिक्स्ड रियलिटी स्लाइडर आपको रियल और वर्चुअल वर्ल्ड के बीच बैलेंस बनाने की फैसिलिटी देता है। कार का एक्सटेरियर E Ink टेक्नोलॉजी से लैस है जो इसे 32 अलग-अलग कलर्स में बदलने की एबिलिटी देता है। हेडलाइट्स और किडनी ग्रिल एक डिजिटल फेस की तरह काम करते हैं जो डिफरेंट इमोशंस को एक्सप्रेस कर सकते हैं। पूरी विंडशील्ड एक विशाल हेड-अप डिस्प्ले के रूप में काम करती है जो न केवल ड्राइविंग जानकारी बल्कि न्यूज़ और सोशल मीडिया अपडेट्स भी दिखा सकती है।
Read More: Mercedes Vision EQXX: 1000Km रेंज, सोलर पावर और F1 टेक्नोलॉजी वाली फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक कार
ग्लिम्प्स ऑफ़ फ्यूचर
BMW iVision Dee कंपनी के Neue Klasse (न्यू क्लास) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जो फ्यूचर की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की फाउंडेशन रखेगा। यह प्लेटफॉर्म न सिर्फ एडवांस्ड बैटरी टेक्नोलॉजी प्रोवाइड करेगा बल्कि इस तरह के इनोवेटिव डिजिटल एक्सपीरियंस को भी पॉसिबल बनाएगा। कार का इंटीरियर एक्सट्रेमेली मिनिमलिस्टिक डिजाइन का है जहाँ ‘शाय टेक’ कॉन्सेप्ट के तहत सभी कंट्रोल्स जरूरत पड़ने पर ही दिखाई देते हैं।