Xiaomi-Redmi and POCO: अगर आप Xiaomi, Redmi और POCO स्मार्टफोन्स यूज कर रहे हैं तो आपके एक खास न्यूज़ है। इन ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स में अब सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलने बंद होने वाले हैं।
Xiaomi-Redmi and POCO
एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी की और से कई सारे स्मार्टफोन्स को अपनी एन्ड ऑफ़-लाइफ (EOL) लिस्ट में जोड़ दिए गए हैं। यानी इन डिवाइस को अब कंपनी की ओर से ऑफिशियल सपोर्ट नहीं मिल पायेगा। बता दें की अब कम्पनी इस समय नए HyperOS 3 अपडेट को भी रोल आउट करने की तैयारी कर रही है। आइये इसके डिटेल्स को जानते हैं:
शाओमी स्मार्टफोन्स को अब कोई अपडेट नहीं मिलेगा
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, Google की ओर से पहले ही Android 16 को अपने एलिजिबल पिक्सेल डिवाइस के लिए रोलआउट कर दिया गया है। अब शाओमी कम्पनी भी अपने लेटेस्ट हाइपरOS 3 (कम्पनी की कस्टम एड्रॉइड 16 स्किन) अपडेट पर फोकस कर रही है।
कंपनी की ओर से Xiaomi 15 और Xiaomi 14T Pro के ग्लोबल वर्जन के लिए हाइपरOS 2.3 के साथ एंड्रॉइड 16 अपडेट पहले ही रोलआउट कर दिया गया है। अब कम्पनी दूसरे एलिजिबल फोन्स तक सॉफ्टवेयर अपडेट पहुंचाने की तैयारी कर रही है, लेकिन अब सोमी की ओर से एन्ड ऑफ़ लाइफ (EOL) डिवाइस की लिस्ट को भी अपडेट कर दिया गया है।
Xiaomi-Redmi and POCO
इनमें Xiaomi, Redmi और POCO ब्रांड के कई सारे मॉडल शामिल हैं। आगे उन डिवाइस की लिस्ट दी गई है, जिनका ऑफिशियल सपोर्ट बंद होने वाला है: