Jio Mobile Recharge Validity: देश की पॉपुलर टेलीकॉम कम्पनी जियो (Jio) की ओर से बारिश और बाढ़ से प्रभावित राज्यों के लोगों के लिए राहत का ऐलान कर दिया गया है। लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर के जियो यूजर्स के लिए कम्पनी की ओर से प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज, पोस्टपेड मोबाइल रिचार्ज के अलावा जियो होम को रिचार्ज करने की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है यानी की अधिक वैलिडिटी पेश की गयी है।

कम्पनी के मुताबिक, जियो ने मौसम की बिगड़ती हालत और बाढ़ से प्रभावित ग्राहकों लिए राहत उपायों का ऐलान किया है। यह भी कहा गया है की लद्दाख, जम्मू और हिमाचल के बाढ़ से ग्रसित इलाकों में कनेक्टिविटी बनाए रखने के लिए कम्पनी की ओर से काम किया जा रहा है।
Jio ने उठाए ये खास कदम
Jio की ओर से NBT टेक को बताया गया की बाढ़ से प्रभावित उत्तर प्रदेश के राज्यों के लिए उनकी ओर से कुछ खास कदम उठाए गए हैं। इस फैसले में प्रीपेड ग्राहकों के लिए वैलिडिटी को बढ़ाना पोस्टपेड ग्राहकों को बिल पेमेंट में छूट देने को भी शामिल किया गया है।

Jio के यूजर्स को क्या फायदा होगा
जो भी यूजर्स बाढ़ से प्रभावित हैं उनके उनके लिए कम्पनी की ओर से प्रीपेड मोबाइल और JioHome के प्लान की वैलिडिटी को 3 दिन के लिए बढ़ा दिया दिया गया है। यदि आपका भी रिचार्ज खत्म होने वाला है और बाढ़ के वजह से आप नहीं करवा पा रहे हैं तो अगले तीन दिन तक वही प्लान चलेगी, जिसे आपने खरीदा था। कम्पनी ने बताया की जिन भी ग्राहकों के रिचार्ज प्लान इस हफ्ते खत्म होने वाले हैं, उनको इसका फायदा मिलेगा। मोबाइल यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 2GB हाई स्पीड डेटा भी मिलेगा। उनको कोई भी अन्य रिचार्ज नहीं करानी होगी। मोबाइल यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी।
