Bhojpuri Song: एक बार फिर चली Pawan Singh और Akshara Singh की जोड़ी की जादूगरी, ‘दुनिया में सबका से प्यारा’ रोमांटिक गाना बना यूट्यूब सेंसेशन

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के चाहने वालों के लिए पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी हमेशा से खास रही है. भले ही अब ये दोनों साथ में फिल्मों में नजर नहीं आते, लेकिन इनकी पुरानी केमिस्ट्री का जादू आज भी बरकरार है. इसका सबूत है उनका एक पुराना सुपरहिट गाना ‘दुनिया में सबका से प्यारा’ जो 8 साल बाद एक बार फिर इंटरनेट पर छा गया है.

इस गाने को देखकर साफ लगता है कि फैंस को इन दोनों की जोड़ी कितनी पसंद थी. YouTube चैनल Enterr10 Rangeela पर रिलीज हुए इस गाने को अब तक 71 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. गाने में अक्षरा सिंह, पवन सिंह से अपने प्यार का इजहार करती नजर आ रही हैं. दोनों की खूबसूरत लोकेशन और शानदार केमिस्ट्री ने इस गाने को और भी यादगार बना दिया है.

आपको बता दें कि यह गाना फिल्म ‘तबादला’ का है, जिसे खुद पवन सिंह और इंदु सोनाली ने गाया है. गाने में अक्षरा के एक्सप्रेशंस और पवन के अंदाज ने इसे और भी ज्यादा पॉपुलर बना दिया है. फैंस इस गाने को बार-बार देख रहे हैं और कमेंट्स में अपनी फीलिंग्स शेयर कर रहे हैं.

1.29 लाख से ज्यादा लाइक्स और 7000 से ज्यादा कमेंट्स में कई लोग एक बार फिर इस जोड़ी को साथ देखने की ख्वाहिश जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “इनकी जोड़ी में जो जादू था, वो किसी और में नहीं.” वहीं दूसरे फैन ने कहा, “काश ये दोनों फिर से साथ आ जाएं, वही पुराना मैजिक देखने को मिले.”

भले ही इन दोनों के बीच कुछ निजी वजहों से दूरियां आ गई हों, लेकिन फैंस के दिलों में इनकी जोड़ी की यादें आज भी ताजा हैं. यह गाना इस बात का सबूत है कि कुछ जोड़ियां हमेशा के लिए अमर हो जाती हैं.

Leave a Comment