iPhone 8 Plus: Apple ब्रैंड की ओर से इन दिनों iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। 9 सितंबर को आईफोन के नए मॉडल को ग्लोबली लॉन्च किया जायेगा। इसी बीच कम्पनी की ओर से ठीक पहले अपनी विंटेज प्रोडक्ट लिस्ट में नए आईफोन मॉडल को जोड़ दिया है। साथ ही Apple की ओर से विंटेज लिस्ट में तीन Mac मॉडल में भी ऐड किये गए हैं। यहां आपको Apple की इन डिवाइसेज के बारे में डिटेल में जानकारी दी जा रही है, आइये जानते हैं:

विंटेज लिस्ट में शामिल हुए नए iPhone
Apple की तरफ से विंटेज लिस्ट में नए iPhone को शामिल कर लिया गया है। अब इस लिस्ट में iPhone 8 Plus के 64GB और 256GB स्टोरेज दो वैरिएंट को शामिल किया गया है। कम्पनी ने कई सारे देशों में इस मॉडल को बेचना बंद कर दिया है। इस मॉडल को विंटेज लिस्ट में शामिल करने का मतलब हुआ कि यह मॉडल बहुत पुराना हो चूका है। Apple ने शुरुआत से ही अपनी विंटेज लिस्ट को अपडेट किया है।

Apple ने बताया कि वे इन प्रोडक्ट को विंटेज लिस्ट में शामिल किया है, जिनकी बिक्री वह 5 या 7 साल पहले ही बंद कर चूका है। कम्पनी ने iPhone 8 Plus के साथ-ही-साथ 13 इंच MacBook Pro (4 Thunderbolt 3 पोर्ट) और 15-इंच MacBook Pro को भी शामिल किया गया है। ये दोनों ही लैपटॉप वर्ष 2017 में लॉन्च हुए थे। विंटेज लिस्ट में शामिल हुए इन डिवाइस पर Apple की ओर से रिपेयर सर्विस उपलब्ध नहीं कि जाती है। कम्पनी ने अपने सपोर्ट पेज में खबर दी कि वह लास्ट सेल डेट के 10 साल तक एक्सटेंडेंट वॉरंटी पर बैटरी लेयर उपलब्ध कराती है।
iPhone मॉडल को किये जायेंगे डिस्कंटन्यू
कम्पनी iPhone 17 मॉडल लॉन्च के साथ ही अपने कुछ पुराने iPhone मॉडल को डिस्कंटन्यू भी करते हैं। फिन्हाल, जल्द ही कम्पनी iPhone 16 Pro और Pro Max को डिस्कंटन्यू कर सकती है। हालाँकि, कम्पनी इन मॉडल को अपनी ऑफिशियल स्टोर पर बेचना बंद कर देती है।

वहीँ, थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म, Amazon और Flipkart पर स्टॉक उपलब्ध रहने तक बिक्री जारी रखती है। साथ ही ऐसी उम्मीद है कि कम्पनी दो साल पुराने iPhone 15 और Plus मॉडल को भी डिस्कंटन्यू कर सकती है।