Apple का सबसे पतला iPhone 17 Air जल्द होगा लॉन्च, iPhone 6 से भी होगा पतला

iPhone 17 Air: Apple कंपनी इस बार iPhone 17 लाइनाअप को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इस बार कंपनी की ओर से पहली बार iPhone 17 Air मॉडल लॉन्च होने वाली है। यह मॉडल कम्पनी की सबसे सस्ती स्लिम डिवाइस होगी। इस मॉडल के बारे में इ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है की इसकी बैटरी की इमेज सामने आई हैं। इस इमेज को कोरियन ब्लॉग Naver की ओऱ से पोस्ट किया गया है। इस बैटरी की इमेज से इस अपकमिंग iPhone मॉडल के थिकनेस के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है।

iPhone 17 Air
iPhone 17 Air

iPhone 17 Air की पावरफुल बैटरी

कोरियन ब्लॉग Naver की ओर से दावा किया जा रहा है की इस iPhone 17 Air मॉडल में सिर्फ 2.49mm थिकनेस वाली बैटरी मिलेगी। इस डिवाइस की डिजाइन L-शेप की होगी, जो की दूसरे बैटरी के मुकाबले काफी अलग है। इस मॉडल की कथित बैटरी काफी पतली है। इस मॉडल की बैटरी iPhone 17 Pro के मुकाबले काफी पतली है। ये दोनों ही बैटरियां स्टील कवर के साथ नजर आ रही हैं।

iPhone 17 Air
iPhone 17 Air

iPhone 17 सीरीज डिटेल्स

iPhone 17 Air मॉडल के बारे में जानकारी मिल रही की एप्पल कम्पनी इस साल iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 मॉडल लॉन्च करेगी। यह अपकमिंग मॉडल कम्पनी के iPhone 16 Plus को रिप्लेस करेगा। इससे पहले कम्पनी की ओर से मिनी मॉडल के बदले बड़ी स्क्रीन वाले प्लस मॉडल को लाइनअप में शामिल किया गया है। फिन्हाल अभी एपल के अपकमिंग iPhone की कीमत को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

Leave a Comment